भीलवाड़ा. करेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में दबंगों ने विधवा महिला के मकान पर अवैध कब्जा और जान से मारने की धमकी दी है. इससे परेशान होकर शनिवार को महिला ने परिवार सहित भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.
पीड़ित राजेंद्र सालवी ने कहा कि जिस पर दबंग लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं, वह हमारा पुश्तैनी मकान है. पिछले कुछ महीनों से गांव के ही रहने वाले उन्हीं के समाज के पंच धनराज चणीया और उसका परिवार आए दिन मकान खाली करने की धमकी देते हैं. वे लोग इसे अपनी जमीन बता रहे हैं, जबकि हम पिछले 35 साल से बिलानाम जमीन की पेनॉल्टी भर रहे हैं. ऐसे में वे लोग हमें मकान खाली नहीं करने पर जान से मार डालने की धमकी भी दे रहे हैं. साथ ही हमारे परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट भी करते हैं.
यह भी पढ़ेंः बजरी माफिया का आतंक, एसडीएम के ड्राइवर के बाद एक किशोर को भी ट्रैक्टर से कुचलकर मारा
पीड़ित ने बताया कि वे इस मामले को लेकर करेड़ा थाना क्षेत्र में भी गए. लेकिन उन्होंने भी हमारी बात नहीं सुनी. वहीं दूसरी ओर विधवा पीड़ित महिला मुन्नी देवी ने कहा कि हम यहां पर ज्ञापन देने आए तो पीछे से वे हमारे मकान के पास ही दीवार बनाना शुरू कर दिए. हमारे पास इस मकान के अलावा कोई सहारा नहीं है. ऐसे में अब हम सड़क पर आ गए हैं. हमारी पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर महोदय से एक ही गुहार है कि उन दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करके हमें सुरक्षा प्रदान करें.