ETV Bharat / state

Road Accident in Bhilwara: कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत...राज्यपाल और CM ने जताया दुख

भीलवाड़ा जिले में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे (Road Accident in Bhilwara) में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को मोर्चरी में रखवाया. राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त की है.

Road Accident in Bhilwara
Road Accident in Bhilwara
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 12:52 PM IST

भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायला थाना अंतर्गत बेरा चौराहे के पास बुधवार अल सुबह कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत (Road Accident in Bhilwara) हो गई. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को रायला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- Road Accident In Jhalawar : दो ट्रकों में हुई भीषण भिडंत, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े, हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल...

रायला थाना प्रभारी ने बताया कि राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी देवीलाल अपनी पत्नी, पुत्र और परिवार के एक सदस्य के साथ जयपुर से अपने गांव अमरपुरा जा रहे थे. इसी दौरान बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर (Road Accident on NH 79) बेरा चौराहे के पास एक ट्रक से गाड़ी की भिड़ंत (collision between car and truck) हो गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में कार मे सवार रेल मंगरा क्षेत्र के अमरपुरा निवासी देवीलाल गाडरी, उनकी पत्नी, पुत्र सहित एक परिवार के अन्य सदस्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को रायला कस्बे में स्थित सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया.

पढ़ें- कोटा में माल गोदाम में आग : बिस्किट, शैंपू और साबुन के गोदाम में भीषण आग..लाखों का माल खाक

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हादसे में ट्रक भी पलटा

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय दोनों वाहन तेज गति में था. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी पलट गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की

हादसे की जानकारी मिलने पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भीलवाड़ा के रायला क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.

राज्यपाल ने जारी किया शोक संदेश

राज्यपाल की ओर से जारी शोक संदेश में कलराज मिश्र ने भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर बेरा के निकट हुई वाहन दुर्घटना में मारे गए 4 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. साथ ही दिवंगत की आत्मा शांति के लिए और परिजनों को यह आघात सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है.

भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायला थाना अंतर्गत बेरा चौराहे के पास बुधवार अल सुबह कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत (Road Accident in Bhilwara) हो गई. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को रायला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- Road Accident In Jhalawar : दो ट्रकों में हुई भीषण भिडंत, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े, हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल...

रायला थाना प्रभारी ने बताया कि राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी देवीलाल अपनी पत्नी, पुत्र और परिवार के एक सदस्य के साथ जयपुर से अपने गांव अमरपुरा जा रहे थे. इसी दौरान बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर (Road Accident on NH 79) बेरा चौराहे के पास एक ट्रक से गाड़ी की भिड़ंत (collision between car and truck) हो गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में कार मे सवार रेल मंगरा क्षेत्र के अमरपुरा निवासी देवीलाल गाडरी, उनकी पत्नी, पुत्र सहित एक परिवार के अन्य सदस्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को रायला कस्बे में स्थित सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया.

पढ़ें- कोटा में माल गोदाम में आग : बिस्किट, शैंपू और साबुन के गोदाम में भीषण आग..लाखों का माल खाक

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हादसे में ट्रक भी पलटा

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय दोनों वाहन तेज गति में था. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी पलट गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की

हादसे की जानकारी मिलने पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भीलवाड़ा के रायला क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.

राज्यपाल ने जारी किया शोक संदेश

राज्यपाल की ओर से जारी शोक संदेश में कलराज मिश्र ने भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर बेरा के निकट हुई वाहन दुर्घटना में मारे गए 4 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. साथ ही दिवंगत की आत्मा शांति के लिए और परिजनों को यह आघात सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.