भीलवाड़ा. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे. जहां सर्किट हाउस पहुंचने पर राजस्व मंत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. हरीश चौधरी बुधवार को राजसमंद में जिलाधिकारियों की राजस्व बैठक लेने के बाद भीलवाड़ा पहुंचे. जहां रास्ते में ज्योतिष नगरी कारोई में चौधरी ने ज्योतिषी ओम प्रकाश व्यास से अपना भविष्य भी जाना.
जिसके बाद भीलवाड़ा में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राजस्व के मामले में किसानों को न्याय के लिए जिला स्तर पर चक्कर लगाने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि मैं राजस्व मंत्रालय के अंदर ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहा हूं. जिसमें राजस्व के संदर्भ में जो कठिनाई आ रही है उससे निजात मिल सके और जल्द ही किसानों को गांव से जिला स्तर पर नहीं भटकना पड़े, इसके लिए हम कटिबद्ध है.
पढ़ेंः RCA चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, कहा- बार-बार मुख्यमंत्री का पुत्र लिखना उचित नहीं
वहीं जिले में संचालित गौशाला की जमीन पर कमर्शियल फसल बोने के सवाल पर मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि जमीन आवंटन के पीछे हमारी मंशा है कि वह गायों के लिए उपयोग में ली जाए. लेकिन अगर जमीन का किसी और रुप में उपयोग किया जा सकता है तो उसकी जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
वहीं आने वाले समय में रबी की फसल की बुवाई के समय किसानों को जानवरों से निजात मिलने के सवाल पर राजस्व मंत्री ने कहा कि किसानों को आवारा गायों से मुक्ति के लिए रणनीति बनाई जा रही है और जल्द ही किसानों को इससे निजात मिलेगी. वहीं, राजस्व मंत्री के स्वागत के दौरान पूर्व मंत्री और भीलवाड़ा डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी रामपाल शर्मा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ज्योतिषी से मिले राजस्व मंत्री
ज्योतिष नगरी कारोई में पंडित ओमप्रकाश व्यास से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष या उपमुख्यमंत्री के लिए अपने भविष्य जानने संबंधी सवाल पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि मैं राजसमंद से भीलवाड़ा आ रहा था उस दौरान मेरे परिचित ने मुझे रुकने को कहा इस लिए मैं रुका इसके पीछे मेरी कोई और मंशा नहीं थी.