भीलवाड़ा. देश में मंदी की मार इस बार नवरात्रि के पावन पर्व पर भी देखने को मिल रही है. यहां पर हजारों की तादाद में बिकने वाली प्रतिमाओं की बिक्री काफी कम हो रही है. नवरात्रि को लेकर भीलवाड़ा शहर में पुर रोड पर दुर्गा माता की मूर्तियों का बाजार तो सज गया है, लेकिन प्रतिमाओं के भाव नहीं मिलने से प्रतिमा बनाने वालों के चेहरों पर चिंता की लकीरें हैं.
बता दें कि, इस रोड पर रंग बिरंगी छोटी-बड़ी मूर्तियां बनकर बेची जा रही हैं. वहीं मंदसौर जिले से प्रतिमा बनाने वाले दीपक राठौड़ का कहना है कि हर वर्ष हमें नवरात्रि पर्व का इंतजार रहता है. इसके लिए हम काफी महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. लेकिन इस बार मार्केट में काफी कम मूर्तियां बिक रही हैं. पहले जहां हम 500 मूर्तियां बनाकर बेचते थे, वहीं इस बार हम मात्र 200 मूर्तियां ही बना कर बेच रहे हैं. साथ ही मूर्तियों के भाव भी हमें उचित नहीं मिल पा रहे हैं. जो मूर्ति 8 हजार की है, उसे घटा कर 5 से 7 हजार के बीच में बेचना पड़ रहा है. इसके कारण इस बारे में हमारे मुनाफे के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग और डिप्टी CM को लिखा पत्र
वहीं, दूसरे जिले से प्रतिमा खरीदने आए ब्रजराज ने कहा कि हम प्रतिवर्ष यहां पर दुर्गा माता की प्रतिमा खरीदने आते हैं. हम यहां से 10 मूर्तियां हर वर्ष ले जाते हैं और गांव में सजाए गए पंडालों में उनकी पूजा अर्चना करते हैं.