ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़, कहा- वे हमारी नेता थीं, हैं और रहेंगी

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि वे हमारी नेता थी, नेता हैं और नेता रहेंगी.

Rajendra Rathore statement about Vasundhara Raje,  Bhilwara News
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:40 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर मंगलवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पोटला और कोशीथल में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली.

वसुंधरा राजे को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़

पढ़ें- राजस्थान में सरकार का वजूद जरूर है लेकिन इकबाल नहीं: राजेंद्र राठौड़

बैठक के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्थान ध्वस्त है और पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. उन्होंने वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि वे हमारी नेता हैं, नेता थी और नेता रहेंगी.

राठौड़ ने वसुंधरा राजे के चुनाव प्रचार में नहीं आने को लेकर कहा कि वे पारिवारिक कारणों से चुनाव प्रचार करने नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भाजपा का जितना भी कार्यक्रम हुआ है, उस कार्यक्रमों में वसुंधरा राजे मौजूद थीं.

वहीं, पूर्व में भाजपा कहती थी कि ही बीजेपी ही वसुंधरा है और वसुंधरा ही बीजेपी है, इस सवाल पर कहा कि यह 15 वर्ष पहले की बातों का संदर्भ है और आज का संदर्भ दूसरा है. इसलिए वे बातें ही चली गई और जो चला गया उसे भूल जाओ.

भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर मंगलवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पोटला और कोशीथल में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली.

वसुंधरा राजे को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़

पढ़ें- राजस्थान में सरकार का वजूद जरूर है लेकिन इकबाल नहीं: राजेंद्र राठौड़

बैठक के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्थान ध्वस्त है और पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. उन्होंने वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि वे हमारी नेता हैं, नेता थी और नेता रहेंगी.

राठौड़ ने वसुंधरा राजे के चुनाव प्रचार में नहीं आने को लेकर कहा कि वे पारिवारिक कारणों से चुनाव प्रचार करने नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भाजपा का जितना भी कार्यक्रम हुआ है, उस कार्यक्रमों में वसुंधरा राजे मौजूद थीं.

वहीं, पूर्व में भाजपा कहती थी कि ही बीजेपी ही वसुंधरा है और वसुंधरा ही बीजेपी है, इस सवाल पर कहा कि यह 15 वर्ष पहले की बातों का संदर्भ है और आज का संदर्भ दूसरा है. इसलिए वे बातें ही चली गई और जो चला गया उसे भूल जाओ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.