भीलवाड़ा. कांग्रेस के जिला महासचिव व राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Rajasthan Revenue Minister Ramlal Jat) गुरुवार अपने पैतृक गांव आसींद पहुंचे, जहां उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि बारिश में बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे. फिलहाल तक कई इलाकों में गिरदावरी पूरी भी हो चुकी है. लेकिन अब भविष्य में किसानों को गिरदावरी को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतें पेश नहीं आएंगी, क्योंकि राज्य सरकार ने अब इसके लिए ऐप मुहैया (App for Girdawari in Rajasthan) कराया है. जिसके जरिए किसान अब घर बैठे अपने खलियानों की गिरदावरी कर सकेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ज्यादातर नेता केवल सियासी लाभ हासिल करने को जनता के बीच लुभावने वादे करते हैं, लेकिन वो इसमें विश्वास नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप जनता की सेवा करेंगे तो जनता हमेशा आपके साथ बनी रहेगी.
मंत्री ने कहा कि आज राजनेता सामुदायिक भवन की आवश्यकता को दरकिनार कर रहे हैं. वो समूह और समाज के इतर केवल खुद के नफा-नुकसान पर फोकस कर रहे हैं, जो सही नहीं है.