भीलवाड़ा. जिले के प्रभारी और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गंगापुर कस्बे में रेवारी समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहीं बुआ वसुंधरा राजे को भाजपा गंगापुर में प्रचार के लिए नहीं ला सकी.
रघु शर्मा ने कहा कि बुआ वसुंधरा रूठी हुई हैं तो भाजपा भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया से उसकी पूर्ति करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इससे फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आप को अनुशासित पार्टी कहती है और अपने 10 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने वाली वसुंधरा राजे को प्रचार के लिए नहीं ला सकी.
उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले कांग्रेस का प्रचार करने आए थे और अब भाजपा का प्रचार करने आए हैं. वे व्यक्तिगत स्वार्थ की राजनीति के कारण भाजपा में गए, लेकिन भाजपा ने उनको वहां लटका कर रखा और कुछ नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि जो आदमी अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए भाजपा के इशारे पर नाच रहा है, उससे सहाड़ा क्षेत्र को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने शानदार बजट पेश किया है. इस बजट में गांव, गरीब, किसान सहित युवाओं के लिए काफी घोषणा की गई है और इस बजट में हर तबके का ध्यान रखा गया है. यहां तक कि कृषि बिल और पेंशन जैसी राशि भी बढ़ाई गई है.
शर्मा ने सिंधिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान में आर्थिक स्वर्ण वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है. अगर सिंधिया में दम है तो वे मोदी से आर्थिक स्वर्ण वर्ग को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण का लाभ दिलवाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर यहां वसुंधरा राजे को लाती तो कुछ फर्क पड़ सकता था, लेकिन सिंधिया के आने से कुछ फायदा नहीं होगा.