ETV Bharat / state

उपचुनाव: बुआ वसुंधरा की कमी को भतीजे ज्योतिरादित्य से पूरा करवाना चाहती है भाजपा: रघु शर्मा - Bhilwara News

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुआ वसुंधरा राजे तो रूठी हुई है. इसलिए भाजपा भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसकी कमी को पूर्ति करवाना चाहते हैं, लेकिन भाजपा को इससे कोई फायदा नहीं मिलेगा.

Rajasthan BJP News,  Bhilwara News
रघु शर्मा
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 6:07 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के प्रभारी और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गंगापुर कस्बे में रेवारी समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहीं बुआ वसुंधरा राजे को भाजपा गंगापुर में प्रचार के लिए नहीं ला सकी.

रघु शर्मा ने भाजपा पर साधा निशाना

पढ़ें- सहाड़ा उपचुनाव : ज्योतिरादित्य ने साधा गहलोत और कमलनाथ पर निशाना...कहा- दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू

रघु शर्मा ने कहा कि बुआ वसुंधरा रूठी हुई हैं तो भाजपा भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया से उसकी पूर्ति करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इससे फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आप को अनुशासित पार्टी कहती है और अपने 10 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने वाली वसुंधरा राजे को प्रचार के लिए नहीं ला सकी.

उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले कांग्रेस का प्रचार करने आए थे और अब भाजपा का प्रचार करने आए हैं. वे व्यक्तिगत स्वार्थ की राजनीति के कारण भाजपा में गए, लेकिन भाजपा ने उनको वहां लटका कर रखा और कुछ नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि जो आदमी अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए भाजपा के इशारे पर नाच रहा है, उससे सहाड़ा क्षेत्र को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने शानदार बजट पेश किया है. इस बजट में गांव, गरीब, किसान सहित युवाओं के लिए काफी घोषणा की गई है और इस बजट में हर तबके का ध्यान रखा गया है. यहां तक कि कृषि बिल और पेंशन जैसी राशि भी बढ़ाई गई है.

शर्मा ने सिंधिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान में आर्थिक स्वर्ण वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है. अगर सिंधिया में दम है तो वे मोदी से आर्थिक स्वर्ण वर्ग को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण का लाभ दिलवाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर यहां वसुंधरा राजे को लाती तो कुछ फर्क पड़ सकता था, लेकिन सिंधिया के आने से कुछ फायदा नहीं होगा.

भीलवाड़ा. जिले के प्रभारी और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गंगापुर कस्बे में रेवारी समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहीं बुआ वसुंधरा राजे को भाजपा गंगापुर में प्रचार के लिए नहीं ला सकी.

रघु शर्मा ने भाजपा पर साधा निशाना

पढ़ें- सहाड़ा उपचुनाव : ज्योतिरादित्य ने साधा गहलोत और कमलनाथ पर निशाना...कहा- दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू

रघु शर्मा ने कहा कि बुआ वसुंधरा रूठी हुई हैं तो भाजपा भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया से उसकी पूर्ति करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इससे फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आप को अनुशासित पार्टी कहती है और अपने 10 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने वाली वसुंधरा राजे को प्रचार के लिए नहीं ला सकी.

उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले कांग्रेस का प्रचार करने आए थे और अब भाजपा का प्रचार करने आए हैं. वे व्यक्तिगत स्वार्थ की राजनीति के कारण भाजपा में गए, लेकिन भाजपा ने उनको वहां लटका कर रखा और कुछ नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि जो आदमी अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए भाजपा के इशारे पर नाच रहा है, उससे सहाड़ा क्षेत्र को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने शानदार बजट पेश किया है. इस बजट में गांव, गरीब, किसान सहित युवाओं के लिए काफी घोषणा की गई है और इस बजट में हर तबके का ध्यान रखा गया है. यहां तक कि कृषि बिल और पेंशन जैसी राशि भी बढ़ाई गई है.

शर्मा ने सिंधिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान में आर्थिक स्वर्ण वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है. अगर सिंधिया में दम है तो वे मोदी से आर्थिक स्वर्ण वर्ग को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण का लाभ दिलवाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर यहां वसुंधरा राजे को लाती तो कुछ फर्क पड़ सकता था, लेकिन सिंधिया के आने से कुछ फायदा नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.