ETV Bharat / state

नहीं बिक रहे डोरेमोन...लेकिन मोदी पिचकारी की डिमांड से दुकानदार मालामाल - राजस्थान

बच्चों में डोरेमोन और शक्तिमान जैसी पिचकारियों का क्रेज कम हो गया है जबकि मोदी पिचकारी बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गई है.

बाजार में मोदी पिचकारी की धूम
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 8:26 PM IST

भीलवाड़ा. मोदी साड़ी, मोदी कुर्ता, और मोदी पतंग के बाद अब होली के मौके पर मोदी पिचकारी ने बच्चों का मन मोह रही हैं. मोदी पिचकारी की मांग इतनी है कि दुकानदारों का माल हाथों-हाथ खत्म हो रहा है. वहीं बच्चे भी मोदी पिचकारी के लिए एक दुकान से दूसरी दुकान पर तलाश रहे हैं.

CLICK कर देखें VIDEO

बच्चों में डोरेमोन, शक्तिमान जैसी पिचकारियों का क्रेज कम हो गया है जबकि मोदी पिचकारी बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गई है....जिन्हें मिल गई वह खुशी से फूल नहीं समा रहे हैं. वहीं कुछ बच्चों को निराश ही लौटना पड़ रहा है. पिचकारियां बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि इस वर्ष ये व्यापार बहुत ही अच्छा चल रहा है. खासकर सबसे लोकप्रिय मोदी पिचकारी बन रही है.

modi pichkari
बाजार में मोदी पिचकारी की धूम

दुकानदारों का कहना है कि अब तक हमारा 80 फीसदी माल बिक चुका है और बच्चे हमारे पास मोदी पिचकारी की तलाश में आते हैं कई बार हमारे पास मोदी पिचकारी नहीं होने के कारण बच्चों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है और जिन बच्चों को मोदी पिचकारी मिल जाती है वह बच्चे खुशी से फूल नहीं समाते उनकी खुशी देखकर हमें भी काफी खुशी मिलती है.

दुकानदारों की मानें तो उनके पास हर तरह कि पिचकारियां उपलब्ध हैं...लेकिन जैसे कि डोरेमोन...शक्तिमान आदी लेकिन बच्चों में क्रेज केवल मोदी पिचकारी को लेकर ही है. इसके अलावा इस बार होली के मौके पर तमाम राजनीतिक पार्टियों के सिम्बल भी मार्केट में उपलब्ध हैं.

भीलवाड़ा. मोदी साड़ी, मोदी कुर्ता, और मोदी पतंग के बाद अब होली के मौके पर मोदी पिचकारी ने बच्चों का मन मोह रही हैं. मोदी पिचकारी की मांग इतनी है कि दुकानदारों का माल हाथों-हाथ खत्म हो रहा है. वहीं बच्चे भी मोदी पिचकारी के लिए एक दुकान से दूसरी दुकान पर तलाश रहे हैं.

CLICK कर देखें VIDEO

बच्चों में डोरेमोन, शक्तिमान जैसी पिचकारियों का क्रेज कम हो गया है जबकि मोदी पिचकारी बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गई है....जिन्हें मिल गई वह खुशी से फूल नहीं समा रहे हैं. वहीं कुछ बच्चों को निराश ही लौटना पड़ रहा है. पिचकारियां बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि इस वर्ष ये व्यापार बहुत ही अच्छा चल रहा है. खासकर सबसे लोकप्रिय मोदी पिचकारी बन रही है.

modi pichkari
बाजार में मोदी पिचकारी की धूम

दुकानदारों का कहना है कि अब तक हमारा 80 फीसदी माल बिक चुका है और बच्चे हमारे पास मोदी पिचकारी की तलाश में आते हैं कई बार हमारे पास मोदी पिचकारी नहीं होने के कारण बच्चों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है और जिन बच्चों को मोदी पिचकारी मिल जाती है वह बच्चे खुशी से फूल नहीं समाते उनकी खुशी देखकर हमें भी काफी खुशी मिलती है.

दुकानदारों की मानें तो उनके पास हर तरह कि पिचकारियां उपलब्ध हैं...लेकिन जैसे कि डोरेमोन...शक्तिमान आदी लेकिन बच्चों में क्रेज केवल मोदी पिचकारी को लेकर ही है. इसके अलावा इस बार होली के मौके पर तमाम राजनीतिक पार्टियों के सिम्बल भी मार्केट में उपलब्ध हैं.

Intro:
मोदी साड़ी मोदी कुर्ता और मोदी पतंग के साथ अब मोदी पिचकारी ने बच्चों का मन मोह रही है । मोदी पिचकारी की मांग कितनी है कि दुकानदारों को स्टार्ट हाथों-हाथ खत्म हो रहा है वही बच्चे भी मोदी पिचकारी के लिए एक दुकान से दूसरी दुकान पर तलाश रहे हैं और जिन्हें मोदी पिचकारी मिल गई वह खुशी से फूल नहीं समा रहे हैं


Body:मोदी पिचकारी बेचने वाले दुकानदार ने कहा कि इस वर्ष पिचकारीयों का व्यापार बहुत अच्छा चल रहा है खासकर सबसे लोकप्रिय मोदी पिचकारी बन रही है । अब तक हमारा 100% में से 80% माल बिक चुका है और बच्चे हमारे पास मोदी पिचकारी की तलाश में आते हैं कई बार हमारे पास मोदी पिचकारी नहीं होने के कारण बच्चों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है और जिन बच्चों को मोदी पिचकारी मिल जाती है वह बच्चे खुशी से फूल नहीं समाते उनकी खुशी देखकर हमें भी काफी खुशी मिलती है जिन बच्चों को पिचकारी नहीं मिल पाती है । उनका मायूस चेहरा देख हमें भी काफी दुख होता है हम शीतला सप्तमी के लिए और मोदी पिचकारी मनाएंगे। वही पिचकारी खरीदने आये बच्चे ने कहा कि हमे मोदी पिचकारी बहुत पसंद है और हम इस बार होली इससे ही मनाएंगे ।

बाइट - नितिन लोहिया , दुकानदार
राहुल , ग्राहक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.