भीलवाड़ा. भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात चलती ट्रेन से एक महिला और एक पुरुष कूदने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली. इस बीच दोनों प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसने ही वाले थे, तभी देवदूत बनकर आए एक रेलवे कर्मचारी ने दोनों को बचा लिया. वहीं, दोनों को बचाने के चक्कर में रेलवे कर्मचारी खुद चोटिल हो गया. अब इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया, जिसमें रेलवे कर्मचारी दोनों को बचाते नजर आ रहा है.
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात करीब एक बजे पैसेंजर ट्रेन 12981 जयपुर-असारवा रुकी थी. वहीं, ट्रेन के चलते ही एक कोच से एक शख्स व एक महिला कूदने की कोशिश कर रहे थे. तभी एकदम से ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली. इस बीच प्लेटफार्म पर पार्सल बाबू प्रदीप कुमार सिंह भी खड़े थे और जैसे ही उन्होंने दोनों को ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसने की स्थिति में देखा, वो आगे बढ़े और दोनों को बचा लिए.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर में टीटीई ने चलती ट्रेन से कूदकर बचाई बुजुर्ग महिला की जान, घटना CCTV में कैद
वहीं, जब दोनों से इस संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि वो किसी पैसेंजर को छोड़ने के लिए आए थे और बातचीत के क्रम में ट्रेन के अंदर चले गए. इसी बीच ट्रेन चल दी, जिसके कारण दोनों चलती ट्रेन से कूद गए. वहीं, जान बचाने के लिए दोनों ने पार्सल बाबू प्रदीप कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया और उनकी जमकर तारीफ भी की.