ETV Bharat / state

Bhilwara Kidnapping Case : प्रॉपर्टी व्यावसायी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मौके से एक पिस्टल व लग्जरी गाड़ी बरामद की है.

Property Dealer Kidnapping Case
5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 10:57 AM IST

पुलिस ने क्या कहा सुनिए...

भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में हाल ही में नवगठित ब्यावर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल व लग्जरी गाड़ी बरामद की है. भीलवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने कहा कि 27 जुलाई 2023 को हाल ही में नवसृजित ब्यावर जिले की बिजयनगर थाना क्षेत्र के एक भू-कारोबारी विनोद नागोरी का अपहरण कर लिया गया था.

इस मामले में कारोबारी के परिवार वालों ने फिरौती मांगने का आरोप धन सिंह, धीरेंद्र सहित अन्य पर लगाया था. जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर विभिन्न टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेड खंगाले. वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने धीरेंद्र, प्रेमपाल सिंह, प्रदीप सिंह, राहुल व लेखराज को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पिस्टल व लग्जरी गाड़ी बरामद की है.

पढ़ें : गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

इन आरोपियों ने प्रॉपर्टी व्यवसायी विनोद नागोरी पर विजयनगर कस्बे में 29 जुलाई की रात घर पहुंचने के दौरान फायरिंग की थी. निशाना चूकने पर बदमाशों ने प्रॉपर्टी व्यवसायी के मकान व गाड़ी पर फायरिंग की थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

सोशल मीडिया पर ली फायरिंग की जिम्मेदारी : पकड़े गए आरोपियों ने प्रॉपर्टी व्यवसायी पर फायरिंग करने के बाद सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदारी ली. उन्होंने फेसबुक के माध्यम से पोस्ट शेयर करते हुए फायरिंग करना स्वीकार किया. आरोपियों ने स्वीकार किया था कि दहशत फैलाकर फिरौती वसूल करने के लिए नई गैंग बनाने की योजना थी. पुलिस ने आरोपियों के घर सहित रिश्तेदारों के यहां दबिश देना शुरू किया. पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने मध्य प्रदेश में फरारी काटी, लेकि पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, घटना के 1 दिन पूर्व प्रॉपर्टी व्यवसायी का शाहपुरा से आते वक्त अपहरण किया गया था और मारपीट कर फिरौती की मांग की थी. फिरौती नहीं देने के कारण बदमाशों ने दूसरे दिन व्यवसायी के मकान पर फायरिंग की थी.

पुलिस ने क्या कहा सुनिए...

भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में हाल ही में नवगठित ब्यावर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल व लग्जरी गाड़ी बरामद की है. भीलवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने कहा कि 27 जुलाई 2023 को हाल ही में नवसृजित ब्यावर जिले की बिजयनगर थाना क्षेत्र के एक भू-कारोबारी विनोद नागोरी का अपहरण कर लिया गया था.

इस मामले में कारोबारी के परिवार वालों ने फिरौती मांगने का आरोप धन सिंह, धीरेंद्र सहित अन्य पर लगाया था. जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर विभिन्न टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेड खंगाले. वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने धीरेंद्र, प्रेमपाल सिंह, प्रदीप सिंह, राहुल व लेखराज को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पिस्टल व लग्जरी गाड़ी बरामद की है.

पढ़ें : गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

इन आरोपियों ने प्रॉपर्टी व्यवसायी विनोद नागोरी पर विजयनगर कस्बे में 29 जुलाई की रात घर पहुंचने के दौरान फायरिंग की थी. निशाना चूकने पर बदमाशों ने प्रॉपर्टी व्यवसायी के मकान व गाड़ी पर फायरिंग की थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

सोशल मीडिया पर ली फायरिंग की जिम्मेदारी : पकड़े गए आरोपियों ने प्रॉपर्टी व्यवसायी पर फायरिंग करने के बाद सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदारी ली. उन्होंने फेसबुक के माध्यम से पोस्ट शेयर करते हुए फायरिंग करना स्वीकार किया. आरोपियों ने स्वीकार किया था कि दहशत फैलाकर फिरौती वसूल करने के लिए नई गैंग बनाने की योजना थी. पुलिस ने आरोपियों के घर सहित रिश्तेदारों के यहां दबिश देना शुरू किया. पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने मध्य प्रदेश में फरारी काटी, लेकि पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, घटना के 1 दिन पूर्व प्रॉपर्टी व्यवसायी का शाहपुरा से आते वक्त अपहरण किया गया था और मारपीट कर फिरौती की मांग की थी. फिरौती नहीं देने के कारण बदमाशों ने दूसरे दिन व्यवसायी के मकान पर फायरिंग की थी.

Last Updated : Aug 12, 2023, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.