भीलवाड़ा. जिले में कोरोना कर्फ्यू के बीच भी चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं, पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने में लगी हुई है. बुधवार को प्रतापनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई 3 कार, 2 टू व्हीलर, 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, 12 बैटरी और 1 गैस वेल्डिंग सेट भी बरामद की हैं.
थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान बढ़ती चोरियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसके अथक प्रयास और मुखबिर की सूचना पर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. जिसमें पुलिस ने 4 चोरों विक्रम सिंह, शेर सिंह, देवी सिंह और रतन गुर्जर को गिरफ्तार किया है. इनमे से पुलिस ने 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ये सभी आरोपी एक साथ अपनी कार से निकलते थे और रैकी करके वाहन में से बैटरियों के साथ अन्य सामान चुरा लेते थे. पूछताछ के दौरान चोरों ने 20 से अधिक चोरियां करना कबूला है.
पढ़ेंः कोरोना के दौरान रेगिस्तानी इलाकों में शुरू हुई पानी की किल्लत...इंसान ही नहीं जानवर भी प्यासे
वहीं, पूछताछ में सामने आया कि ये लोग लॉकडाउन में अपने ऐश और आराम के लिए चोरियां करते थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है. जिसमें उसे चोरी की कई और वारदातों के खुलासे की संभावना है.