भीलवाड़ा. जिले में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में यहां की दो पंचायत समितियां, जिनमें रायपुर और बिजोलिया शामिल हैं. इन दोनों पंचायत समितियों की 44 ग्राम पंचायतों में आगामी 17 जनवरी को मतदान होंगे.
इसके साथ ही दोनों पंचायत समितियों के 478 वार्डों में से 325 वार्डों में वार्ड पंच के लिए चुनाव करवाए जाएंगे. दोनों पंचायत समितियों में 153 वार्ड पंच पहले ही निर्विरोध नामांकन के समय चुने जा चुके हैं.
पढ़ें- झालावाड़: सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'... विकास के दावों को ग्रामीणों ने दिखाया आईना
पंचायत चुनाव के लिए रायपुर की 22 पंचायतों के 86 मतदान केंद्रों पर 77552 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, बिजोलिया पंचायत समिति की 22 पंचायतों के 78 मतदान केंद्रों पर 67758 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है.