भीलवाड़ा. रायपुर थाना क्षेत्र में बेटी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाने की गुहार लेकर परिजन एसपी के पास पहुंचे. अपहृत लड़की के माता-पिता ने रोते हुए एसपी विकास शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों पर भी 70 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है.
अपहृत के पिता ने रोते हुए बताया कि 7 अगस्त को मैं किसी काम से गांव के बाहर गया था. इसी दौरान शाहपुरा निवासी दिलखुश कुमावत अपने कुछ साथियों के साथ आया. उसने मेरी मेरी बेटी और नातिन का अपहरण कर लिया.
आरोपियों ने नातिन को गांव के बाहर चलती कार से झाड़ियों में फेंक दिया. अब वे लोग बेटी को छोड़ने के बदले में 10 लाख रुपए की मांग कर रह हैं. इस संबंध में हमने रायपुर थाने में मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ः निजी होटल में महिला मैनेजर की सन्दिग्ध मौत, चंद मिनट पहले मालिक से फोन पर कहा था तबीयत खराब होने की बात
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने 70 हजार रूपये भी ले लिये और अब कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसीलिए हम पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाने के लिए आए हैं. वहीं अधिवक्ता नन्द किशोर ने कहा कि परिवार को एसपी विकास शर्मा से मिलवाया गया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में हम जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.