ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शावक की मौत - पैंथर के शावक की मौत

भीलवाड़ा जिले के करेड़ा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शावक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

bhilwara news, etv bharat hindi news
पैंथर के शावक की हुई मौत
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:01 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की करेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के कीड़ीमाल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 758-डी पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से शावक की मौत हो गई. घटना की सूचना क्षेत्रवासियों ने भीलवाड़ा वन विभाग को दी. जिसपर भीलवाड़ा वन विभाग के उप वन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जगावत के निर्देश पर करेड़ा नाका रेंजर को मौके पर भेजा गया.

शावक की मौत

जिसके बाद वन विभाग के रेंजर भंवरलाल बारठ, शांतिलाल पारिक साथ ही करेड़ा के नायब तहसीलदार ओमप्रकाश आदि घटनास्थल पर पहुंचे और पैंथर के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद वन विभागों द्वारा शावक का अंतिम संस्कार किया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शावक की उम्र लगभग 6 महीने की थी. जिसकी लंबाई 4 फीट 2 इंच थी.

पढ़ेंः जानिए, सिरोही के बताए जा रहे पुजारी और पैंथर के VIRAL VIDEO की सच्चाई

क्षेत्रवासियों को रहता है भय...

जिले की करेड़ा क्षेत्र में खदान और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण लगातार पैंथर मिलने की सूचना मिलती है. हाल ही में इस बार गर्मी में एक पैंथर हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

भीलवाड़ा. जिले की करेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के कीड़ीमाल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 758-डी पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से शावक की मौत हो गई. घटना की सूचना क्षेत्रवासियों ने भीलवाड़ा वन विभाग को दी. जिसपर भीलवाड़ा वन विभाग के उप वन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जगावत के निर्देश पर करेड़ा नाका रेंजर को मौके पर भेजा गया.

शावक की मौत

जिसके बाद वन विभाग के रेंजर भंवरलाल बारठ, शांतिलाल पारिक साथ ही करेड़ा के नायब तहसीलदार ओमप्रकाश आदि घटनास्थल पर पहुंचे और पैंथर के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद वन विभागों द्वारा शावक का अंतिम संस्कार किया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शावक की उम्र लगभग 6 महीने की थी. जिसकी लंबाई 4 फीट 2 इंच थी.

पढ़ेंः जानिए, सिरोही के बताए जा रहे पुजारी और पैंथर के VIRAL VIDEO की सच्चाई

क्षेत्रवासियों को रहता है भय...

जिले की करेड़ा क्षेत्र में खदान और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण लगातार पैंथर मिलने की सूचना मिलती है. हाल ही में इस बार गर्मी में एक पैंथर हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.