ETV Bharat / state

शिकारी खुद हो गया शिकार...बचने-मारने के चक्कर में पैंथर और मोर की मौत - ETV bharat news

भीलवाड़ा में एक पैंथर शिकार करते वक्त खुद ही मौत के मुंह में समा गया. पैंथर मोर का शिकार करने के लिए उसका पीछा करते-करते ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. जहां करंट की चपेट में आने से मोर और पैंथर दोनों की मौत हो गई.

भीलवाड़ा में पैंथर की मौत, panther died in bhilwara
पैंथर की करंट लगने से मौत
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 1:45 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर क्षेत्र के लाखोला गांव में मोर का शिकार करते समय एक पैंथर की विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार किया.

करंट लगने से पैंथर और मोर की मौत

भीलवाड़ा जिले के गंगापुर उपखंड क्षेत्र की लाखोला ग्राम पंचायत के बघेरा गांव मे मंगलवार की सुबह अजीबो-गरीब हादसा देखने को मिला. जहां पर एक शिकारी खुद ही शिकार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि बघेरा गांव में खेतों में विचरण कर रहे मोर का शिकार करने के लिए पैंथर ने मोर का पीछा किया. जिसके बाद मोर उड़कर बिजली के ट्रांसफार्मर पर बैठ गया. इसी दौरान पैंथर ने भी ट्रांस्फार्मर के उपर छलांग लगाई तो पैंथर करंट लगने से झुलस गया और ट्रांस्फार्मर से ही चिपक गया. करंट लगने की वजह से मोर की भी मौत हो गई.

पढ़ेंः जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,402 वाहन जब्त

हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. बाद में वन विभाग के रेंजर भगवत सिंह चूंडावत पूरी टीम को लेकर मोके पर पहुंचे और दोनों के शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम कराया. वन विभाग के अधिकारियों ने भी करंट से मौत होने की पुष्टि की है.

पढ़ेंः Special : प्यार पर भारी कोरोना का 'बंधन', फर्ज के आगे रिश्तों को भूलकर बहनें कर रही भाइयों की रक्षा

बता दें कि गंगापुर उपखंड क्षेत्र के भरक ग्राम पंचायत इलाके में पहले भी पैंथर सहित अन्य वन्य जीवों का मूवमेंट देखे जा चुके हैं. भीलवाड़ा जिले के पहाड़ी क्षेत्र में और वन क्षेत्र में गर्मी की ऋतु में ज्यादा पैंथर विचरण करते देखे गए हैं. जिनकी कई बार अकाल मौत भी हुई है.

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर क्षेत्र के लाखोला गांव में मोर का शिकार करते समय एक पैंथर की विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार किया.

करंट लगने से पैंथर और मोर की मौत

भीलवाड़ा जिले के गंगापुर उपखंड क्षेत्र की लाखोला ग्राम पंचायत के बघेरा गांव मे मंगलवार की सुबह अजीबो-गरीब हादसा देखने को मिला. जहां पर एक शिकारी खुद ही शिकार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि बघेरा गांव में खेतों में विचरण कर रहे मोर का शिकार करने के लिए पैंथर ने मोर का पीछा किया. जिसके बाद मोर उड़कर बिजली के ट्रांसफार्मर पर बैठ गया. इसी दौरान पैंथर ने भी ट्रांस्फार्मर के उपर छलांग लगाई तो पैंथर करंट लगने से झुलस गया और ट्रांस्फार्मर से ही चिपक गया. करंट लगने की वजह से मोर की भी मौत हो गई.

पढ़ेंः जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,402 वाहन जब्त

हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. बाद में वन विभाग के रेंजर भगवत सिंह चूंडावत पूरी टीम को लेकर मोके पर पहुंचे और दोनों के शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम कराया. वन विभाग के अधिकारियों ने भी करंट से मौत होने की पुष्टि की है.

पढ़ेंः Special : प्यार पर भारी कोरोना का 'बंधन', फर्ज के आगे रिश्तों को भूलकर बहनें कर रही भाइयों की रक्षा

बता दें कि गंगापुर उपखंड क्षेत्र के भरक ग्राम पंचायत इलाके में पहले भी पैंथर सहित अन्य वन्य जीवों का मूवमेंट देखे जा चुके हैं. भीलवाड़ा जिले के पहाड़ी क्षेत्र में और वन क्षेत्र में गर्मी की ऋतु में ज्यादा पैंथर विचरण करते देखे गए हैं. जिनकी कई बार अकाल मौत भी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.