भीलवाड़ा. जिले के आसींद कस्बे के पास गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की जन्म स्थली पर पैनोरमा बनकर तैयार हो गया है. लेकिन यह पैनोरमा लोकार्पण का इंतजार कर रहा है. पैनोरमा के लोकार्पण को लेकर गुर्जर समाज के वरिष्ठ राजनेता कालू लाल गुर्जर और पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर ने कहा कि जल्द ही इस पैनोरमा का लोकार्पण करवाया जाएगा.
गुर्जर समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण की जन्म स्थली भीलवाड़ा के आसींद कस्बे के पास मालासेरी गांव में स्थित देव डूंगरी पर हुआ था. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पैनोरमा बनवाने की घोषणा की थी और उसी जगह पैनोरमा का शिलान्यास किया था. लगभग 2 वर्ष में पैनोरमा बनकर तैयार हो गया है. जिसमें गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण की बाल लीलाओं का चित्रण किया गया है.
पैनोरमा के लोकार्पण को लेकर आसींद से भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर ने कहा कि देवनारायण की जन्म स्थली पर पैनोरमा बन गया है. जिसमें भगवान देवनारायण जन्म की लीला और जीवनी के बारे में सचित्र वर्णन किया है. इससे पुराने लोगों को तो भगवान के बारे में जानकारी है, लेकिन नई पीढ़ी को इसकी जानकारी मिलेगी और उनको भगवान के बारे में पता चलेगा.
वहीं गुर्जर समाज के वरिष्ठ राजनेता भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी सरकार में धरोहर संरक्षण एक डिपार्टमेंट बनाया गया. विभाग के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने महान देश भक्त और भगवान के बारे में पैनोरमा बनाने की घोषणा की थी. इसके तहत भगवान देवनारायण की जन्म स्थली पर भी की घोषणा की गई और वहां बन चुका है.
पढ़ें- जयपुर : CII राजस्थान की ओर से विशेष सत्र, MSME की संभावनाओं पर हुई चर्चा
पूर्व मंत्री ने कहा कि उनकी जन्मस्थली पर मैं राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नाते तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से आग्रह किया था कि पैनोरमा बनाया जाए. जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा ने सभा 4 करोड़ 25 लाख रूपये की घोषणा की और शिलान्यास किया. वहां पैनोरमा बनकर तैयार हो चुका है. अब हम सरकार में नहीं रहे, वर्तमान सरकार इनका लोकार्पण करवा सकती है. हमारी मांग है कि इस लोकार्पण में पूर्व मुख्यमंत्री सहित संतों को भी बुलाया जाए. जिससे इस पैनोरमा का जल्दी लोकार्पण हो सके.