भीलवाडा. बदनोर थाना क्षेत्र के हडमादा गांव में खेत में नींबू तोड़ने का विवाद गहरा गया. नींबू तोड़ने का उलाहना देने पर 15- 20 लोगों ने खेत मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मौके पर हुए लाठी भाटा जंग में एक की मौत हो गई.
मामला भीलवाड़ा के बदनोर थाना अंतर्गत हडमादा गांव का है. जहां खेत पर नींबू तोडने को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया. बदनोर पुलिस ने बताया है कि हडमादा गांव में दुदा गुर्जर, कैलाश और भागू अपने खेत पर काम कर रहे थे. आरोप है कि गांव निवासी मेवाराम समेत करीब 10- 15 लोगों ने उन पर राठी सरिया से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस फिर भाजपा को दे मौका
हमले में दुधा, भागू व कैलाश तीनों भाई घायल हो गए. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस बीच ग्रामीणों ने घायलों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय कैलाश गुर्जर को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया. बाकी के घायलों को उपचार हेतु भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. मृतक कैलाश गुर्जर का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बदनोर थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.