ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: खेत में नींबू तोड़ने को लेकर विवाद, लाठी-भाटा जंग में एक की मौत - murder in bhilwara

भीलवाड़ा में मामूली विवाद के बाद करीब 15 लोगों ने एक परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले के दौरान घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

bhilwara crime news, भीलवाड़ा खबर
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 11:38 PM IST

भीलवाडा. बदनोर थाना क्षेत्र के हडमादा गांव में खेत में नींबू तोड़ने का विवाद गहरा गया. नींबू तोड़ने का उलाहना देने पर 15- 20 लोगों ने खेत मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मौके पर हुए लाठी भाटा जंग में एक की मौत हो गई.

भीलवाड़ा में लाठी- भाटा जंग के दौरान एक की मौत

मामला भीलवाड़ा के बदनोर थाना अंतर्गत हडमादा गांव का है. जहां खेत पर नींबू तोडने को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया. बदनोर पुलिस ने बताया है कि हडमादा गांव में दुदा गुर्जर, कैलाश और भागू अपने खेत पर काम कर रहे थे. आरोप है कि गांव निवासी मेवाराम समेत करीब 10- 15 लोगों ने उन पर राठी सरिया से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस फिर भाजपा को दे मौका

हमले में दुधा, भागू व कैलाश तीनों भाई घायल हो गए. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस बीच ग्रामीणों ने घायलों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय कैलाश गुर्जर को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया. बाकी के घायलों को उपचार हेतु भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. मृतक कैलाश गुर्जर का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बदनोर थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

भीलवाडा. बदनोर थाना क्षेत्र के हडमादा गांव में खेत में नींबू तोड़ने का विवाद गहरा गया. नींबू तोड़ने का उलाहना देने पर 15- 20 लोगों ने खेत मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मौके पर हुए लाठी भाटा जंग में एक की मौत हो गई.

भीलवाड़ा में लाठी- भाटा जंग के दौरान एक की मौत

मामला भीलवाड़ा के बदनोर थाना अंतर्गत हडमादा गांव का है. जहां खेत पर नींबू तोडने को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया. बदनोर पुलिस ने बताया है कि हडमादा गांव में दुदा गुर्जर, कैलाश और भागू अपने खेत पर काम कर रहे थे. आरोप है कि गांव निवासी मेवाराम समेत करीब 10- 15 लोगों ने उन पर राठी सरिया से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस फिर भाजपा को दे मौका

हमले में दुधा, भागू व कैलाश तीनों भाई घायल हो गए. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस बीच ग्रामीणों ने घायलों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय कैलाश गुर्जर को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया. बाकी के घायलों को उपचार हेतु भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. मृतक कैलाश गुर्जर का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बदनोर थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Intro:भीलवाडा - भीलवाड़ा जिले के बदनोर थाना क्षेत्र के हडमादा गांव में खेत में नींबू तोड़ने का विवाद गहरा गया। नींबू तोड़ने का उलाहना देने पर 15- 20 लोगों ने खेत मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मौके पर हुए लाठी भाटा जंग में एक की मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही बदनोर पुलिस मौके पर पहुंची व हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।Body:भीलवाड़ा जिले के बदनोर थाना अंतर्गत हडमादा ग्राम में एक खेत पर नींबू तोडने को लेकर हुए आपसी तकरार मैं। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। लड़ाई में एक को मौत के घाट उतार दिया। जबकि दो व्यक्ति को घायल अवस्था में आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। दौ आदमियों को गंभीर अवस्था में उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया। मृतक कैलाश का पोस्टमार्टम आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया ।
बदनोर पुलिस के अनुसार हडमादा गांव मे दुदा गुर्जर, कैलाश व भागू अपने खेत पर काम कर रहे थे। तभी अचानक दिन मे 10 -15 लोग राठी सरिया लेकर अचानक हमला किया। जिससे मौके पर कोहरा मच गया। जिसमें दुधा ,भागु व कैलाश तीनो भाई घायल हो गए। इस बीच परिजनों ने बदनौर थाने में सूचना दी। सूचना पर बदनोर पुलिस मौके पर पहुची। इस बीच ग्रामीण घायल दुदा ,कैलाश व भागु को लेकर आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय कैलाश गुर्जर को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। बाकी के घायलों को उपचार हेतु भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल मे रेफर किया गया। मत्रक कैलाश गुर्जर का शव मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम किया गया। कैलाश के खेत पर गांव के ही निवासी मेवाराम से नींबू तोड़ने के मामले को लेकर कहासुनी हो गई। इस बात को लेकर तीनो भाई अपने खेत पर काम कर रहे थे। अचानक दूसरे पक्ष के 10-15 लोगो ने लाठी सरिया से लैस होकर हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

बाईट- चादमल गुर्जर

मृतक परिजनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.