भीलवाड़ा. बदनोर क्षेत्र में स्थित परा बालाजी मंदिर में महंत की ब्लाइंड मर्डर मामले में आखिर डेढ़ साल बाद पुलिस ने सफलता हासिल की. जहां मंगलवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आसींद पुलिस उपाधीक्षक रोहित मीणा ने बताया, बदनोर थाना क्षेत्र के परा गांव के पास स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर बालाजी मंदिर के महंत की 13 दिसंबर 2019 को चोरी की नियत से हत्या कर दी गई थी. जहां बदनोर के तत्कालीन थानाधिकारी राजेंद्र तारड़ा मौके पर पहुंचे थे. उस समय तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा भी मौके पर पहुंची थी. जहां मंदिर के पास स्थित महाराज की कुटिया में शिवदास महाराज की खून से लथपथ शव मिला. प्रथम दृष्टया चोरी की नियत से महाराज की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड टीम और एमओबी टीम भी बुलाई थी.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ाः महंत की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पुलिस ने मामला अपराध धारा- 302 और 301 में दर्ज किया था. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर चोरी की नियत से महाराज की हत्या को देखते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की. जहां तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया. घटना में अन्य पहलू पारिवारिक रंजिश, गांजा सप्लाई, मंदिर में पूजा करने संबंध में विवाद की परिस्थितियां और अन्य प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए जांच प्रारंभ की.
यह भी पढ़ें: बारां: अंता में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच की जिम्मेदारी संभाल रहे शंभूगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली और महंत की हत्या करने वाले ओमप्रकाश कीर डोला का खेड़ा थाना शंभूगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने पर एक शेष आरोपी मोइंग मोहम्मद जो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है, उसकी तलाश जारी है.