भीलवाड़ा. राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज संघ के बैनर तले मंगलवार को नर्सिंगकर्मियों ने साल 2013 में नवसृजित नर्सिंगकर्मी भर्ती को पूरा करने को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन के बाद नर्सिंगकर्मियों ने जिला कलेक्टर शिव प्रसाद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
पढ़ें: SPECIAL: वर्किंग विमेन्स कोरोना काल में ऐसे संभाल रही हैं घर और नौकरी की जिम्मेदारी
ज्ञापन के जरिए नर्सिंगकर्मियों ने साल 2013 में नवसृजित नर्सिंगकर्मी भर्ती को पूर्ण सृजित करने की मांग की है. नर्सिंगकर्मियों के मुताबिक आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सालय के लिए 1605 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 600 पदों पर तो भर्ती हो गई. लेकिन, 1005 पदों पर भर्ती नहीं की गई है. साथ ही नर्सेज संघ ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत...
राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज संघ के सदस्य भरत कुमार वैष्णव ने कहा कि साल 2013 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सालय के लिए 1605 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें 600 पदों पर तो भर्ती हो गई. लेकिन, साल 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार ने इस पर रोक लगा दी. इस कारण आज तक हम नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इसलिए हमने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इन 1005 पदों पर भर्ती की जाए.