भीलवाड़ा. प्रदेश सहित भीलवाड़ा में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. आए दिन भीलवाड़ा जिले सहित ग्रामीण इलाकों में कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों के केस बढ़ रहे (corona Case increasing in Bhilwara) हैं. प्रदेश में सबसे पहले कोरोना संक्रमण की शुरुआत भीलवाड़ा जिले से हुई. जिसके बाद भीलवाड़ा कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया था. एक समय के लिए तो भीलवाड़ा को चीन के हुवान से जोड़े जाने लगा था. मगर अब वर्तमान में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर भीलवाड़ा के जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने भी अपनी कमर कसते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस बढ़े हैं. इसके साथ ही भीलवाड़ा में भी कुछ कोरोना मरीज सामने आए हैं. आंकड़े बढ़े तो नहीं है मगर जब कोई चीज बढ़ती है तो सावधानियां रखना भी जरूरी है. पहली लहर से अब तक हमने हमारे चिकित्सा विभाग का आधार ढांचा काफी मजबूत कर लिया है. अगर भीलवाड़ा में कोरोना के केस एक साथ बढ़ते है तो भी चिकित्सा विभाग के पास कोरोना संक्रमितों के लिए 280 हाई फ्लो ऑक्सीजन बेड तैयार हैं.
वेंटीलेटर और आईसीयू के 50 बेड तैयार: आईसीयू के 50-50 बेड और वेंटीलेटर तैयार हैं और बच्चों के लिए हमने अलग से 50 बेड का वार्ड तैयार कर लिया है. कोरोना की हर जानकारी के लिए हमने हेल्प डेस्क जो कि कोरोना की शुरुआत से बनी थी. जो अब तक निरंतर जारी है और इन सब को संभालने के लिए हमने चिकित्सकों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ को भी पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जो वेंटिलेटर तक चला सके. वहीं ऑक्सीजन तैयारी के सवाल पर डॉक्टर गौड़ ने कहा कि हमारे पास 5 ऑक्सीजन प्लांट है और आज की तारीख में 500 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर हम खुद जनरेट कर सकते हैं. हमें किसी पर निर्भर रहने की अब आवश्यकता नहीं रहेगी.
इन लोगों के लिए घातक कोरोना: अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ ने बताया कि कोरोना को लेकर विशेष ध्यान रखने की जरूरत उन्हें है जो 60 वर्ष से अधिक व्यक्ति, गर्भवती महिला , छोटे बच्चे और डायबिटीज के मरीज, केंसर के मरीज, हार्ट पेशेंट, एचआईवी मरीज और जिनके बाईपास सर्जरी हुई और इमिनो मरीज हैं यह इनके लिए काफी घातक साबित हो सकता है.
बीते दिनों में मिले यह कोरोना मरीज: डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि बीते दिनों की बात की जाए तो 25 जून को 7 कोरोना मरीज जिले में पॉजिटिव मिले थे. इसी क्रम में 24 जून को 3, 23 जून 4 , 22 जून को 9, 21 जून को 3, 20 जून को 1 और 17-16 जून को 1-1 इसके साथ ही 14 जून को 4 मरीज मिले थे. इन आंकड़ों के तहत कोरोना अब धीरे-धीरे भीलवाड़ा में अपने पांव पसारने लगा है.