भीलवाड़ा. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर का मंगलवार को तेल घाणी बोर्ड का गठन करने पर लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान धीरज गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राजेंद्र गुढ़ा जिस लाल डायरी को लाने में उनका नाम ले रहे हैं. मैं उस मामले में कुछ भी नहीं जानता. ना ही मुझे इस मामले की जानकारी है. ना मैं उस समय डायरी लेने गया था.
राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी लाने में धीरज गुर्जर के साथ होने के आरोप के जवाब में गुर्जर ने कहा कि मैं पिछले 4 वर्ष से उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी हूं. इस प्रकार की आधारहीन बात का मेरे पास कोई जवाब नहीं है. मैं किसी घटना में शामिल नहीं था. मैं यहां उस वक्त था भी नहीं. धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा प्रयास कर रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान में जनकल्याणकारी काम के माहौल को भाजपा खंडित करना चाहती है. इसलिए भाजपा ऐसे हथकंड़े अपना रही है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनाएगी.
पढ़ें: बीजेपी बोली-मदन नहीं तो सदन नहीं, विपक्ष ने विधानसभा के बाहर निकाली प्रतीकात्मक लाल डायरी
कांग्रेस चुनाव कैंपियन समिति का सदस्य बनाए जाने और टिकट वितरण के क्राइटेरिया पर उन्होंने कहा कि मैं जिस विचारधारा के साथ हूं. वह गरीब के कल्याण की विचारधारा है. मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि कांग्रेस नेतृत्व के आशीर्वाद के कारण एक मिल मजदूर के बेटे को ऐसी समिति में शामिल किया. ऐसे में मैं प्रयास करूंगा कि जिसका कोई नेता नहीं है, उनका कांग्रेस का हाथ का निशान और राहुल गांधी उनका नेता है. उन लोगों को टिकट मिले जिससे वे चुनाव जीतकर लोगों की सेवा करें. सबको साथ लेकर चल सकें और जनता का भला कर सकें.
पढ़ें: यदि सीएम गहलोत ईमानदार हैं, तो लाल डायरी का सच जनता के सामने आना ही चाहिएः नवीन पालीवाल
इस दौरान गुर्जर ने बताया कि 15 अगस्त को मेरा जन्म दिवस है. मेरा सौभाग्य है कि इस बार सावन के दो माह हैं. अधिक माह में भगवान शंकर की पूजा का विशेष महत्व है. इसके लिए 15 अगस्त को मेरी जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जहाजपुर मुख्यालय पर 12 देवरा मन्दिर पर काशी विश्वनाथ भगवान का अभिषेक कर वहां से शुद्ध रुद्राक्ष को साधु-संतों द्वारा अभिमंत्रित कर लाएंगे. जहाजपुर के बारह देवरा मंदिर में भोलेनाथ का महा रुद्राभिषेक, 56 भोग लगाकर भक्तों को प्रसादी व शुद्ध रुद्राक्ष वितरित किया जाएगा. उसके बाद 21 अगस्त को कोटडी, 23 अगस्त को गाणौली महादेव, 25 व 27 अगस्त को अन्य महादेव के स्थान पर अभिषेक होंगे.