भीलवाड़ा. उपनगर पुर कस्बे के पास स्थित जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग से पुर कस्बे में स्थित मकान, मंदिर और मस्जिद में दरारें आने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है. यहां पर संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर व्यापक तौर पर प्रदर्शन किया. वहीं भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के आश्वासन के बाद पुर कस्बेवासी चले गए. लेकिन भीलवाड़ा से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी पुर कस्बे वासियों के स्थायी समाधान को लेकर भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए.
बता दें कि उपनगर पुर कस्बे के पास स्थित जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा खनन के समय ब्लास्टिंग से पास ही स्थित पुर कस्बे के मकान, मंदिर और मस्जिद में दरारे आने लग गई हैं. जिसके बाद पूर संघर्ष समिति काफी दिनों से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन सहित राजनेताओं को ज्ञापन देकर स्थाई समाधान की मांग कर रही है. लेकिन अभी तक ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण मंगलवार को पुर कस्बे वासी भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. यहां विरोध प्रदर्शन कर स्थायी निराकरण की मांग की गई.
यह भी पढ़ें. राजनीतिक नियुक्तियां नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में हताशा...अब सीएम गहलोत के दर पर लॉबिंग शुरू
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कुछ समय मांगते हुऐ आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही यह मुद्दा राज्य सरकार को प्रेषित करेंगे. जिस पर पुर संघर्ष समिति मान गई. लेकिन भीलवाड़ा से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी पुर कस्बे वासियों के स्थायी समाधान को लेकर भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए. जहां विधायक के समर्थन में मंगलवार शाम भाजपा के वरिष्ठ नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी पहुंचे. उन्होंने भी विधायक का समर्थन करते हुए कहा कि भीलवाड़ा विधायक के साथ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी. वहीं धरने के दूसरे दिन धरना स्थल पर काफी संख्या में विधायक के समर्थक आ रहे हैं. वहीं शाम को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी धरना स्थल पर पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें. बारां में मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बांटे मृतकों के आश्रितों को चेक
वहीं कस्बे वासियों की समस्या को लेकर ईटीवी भारत से भीलवाड़ा भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने खास बातचीत की. विट्ठल ने कहा कि जिंदल के अवैध ब्लास्टिंग के कारण पुर कस्बे के मकानों में दरारे आ रही हैं. छह-सात जांच रिपोर्ट आई है जिसमें अधिकतर में यह सही पाया गया है. लेकिन शासन-प्रशासन और कांग्रेस पार्टी जिंदल को आज से नहीं जब से शुरू हुआ तब से सपोर्ट करते आ रहे हैं. कई कांग्रेसी नेताओं के साथ जिंदल के ठेके और संबंध है. निश्चित रूप से वे उनका पक्ष लेंगे. लेकिन प्रशासन को मैं 50 बार आगाह किया था और इसका कोई अभी तक ठोस जवाब नहीं मिला.
यह भी पढ़ें. शिक्षक दिवस पर करिए अपने गुरु का सम्मान, जानिए क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस
वहीं विधायक से पूछने पर की आपकी पार्टी सत्ता में थी तब इसका निराकरण क्यों नहीं हुआ. इस सवाल पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि हमारी सरकार जब प्रदेश में सता में थी तब यहां मकानों में दरार न के बराबर थी. लेकिन कुछ मकानों में शिकायत थी तो हमने उस समय मौका पर देखने गए लेकिन तब आचार संहिता लग गई. लेकिन यह समस्या 1 वर्ष में ज्यादा बढ़ गई है. वर्तमान में काफी मकानों, मंदिर और मस्जिद में दरारे आ चुकी हैं. मेरा जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इन कस्बे वासियों को राहत प्रदान करायी जाए. वहीं जिंदल के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए .
यह भी पढ़ें. अफवाहः जुलूस में शामिल भीड़ ने बच्चा चोर समझ तीन युवकों को पीटा
भले ही भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने पुर कस्बे वासियों को 45 दिन का समय दे दिया है. लेकिन जब तक इन कस्बे वासियों के साथ न्याय नहीं होगा तब तक मैं भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट के बाद धरने पर बैठा रहूंगा. अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के धरने के बाद क्या प्रदेश सरकार इन कस्बे वासियों को तुरंत राहत प्रदान करवाती है या नहीं.