ETV Bharat / state

'खनन उद्योग को वापस पटरी पर लाने के लिए सरकार को करनी होगी मदद' - राजस्थान खनन उद्योग

भीलवाड़ा के खनन उद्योग को और उद्यमियों को इस लॉकडाउन में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. बता दें कि जिले के खनन उद्योग से 1200 करोड़ रुपए का राज्य सरकार को राजस्व मिलाता है. खनन क्षेत्र को हुए नुकसान के बारे में ईटीवी भारत से बात की खनन उद्यमी भगवान सिंह राठौड़ ने.

भीलवाड़ा खनन उद्योग, Bhilwara Mining Industry
भीलवाड़ा उद्यमियों को लॉकडाउन में हुआ काफी नुकसान
author img

By

Published : May 30, 2020, 3:15 PM IST

भीलवाड़ा. वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिला भारत में खनन के क्षेत्र में भी पहचान बना चुका है. लेकिन अभी खनन उद्यमियों पर भी लॉकडाउन का काफी बुरा असर पड़ा है. खनन उद्यमियों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार को खनन उद्योगों को संबल देने के लिए कुछ योजनाएं लानी पड़ेंगी, तभी खनन उद्योग वापस पटरी पर आ पाएगा.

भीलवाड़ा उद्यमियों को लॉकडाउन में हुआ काफी नुकसान

जिले में 2 हजार से अधिक सैंड स्टोन, ग्रेनाइट, क्वार्ट्ज और विभिन्न तरह की खदानें हैं, जो कोरोना के कारण बंद रही हैं. यहां हर साल करीब 1200 करोड़ रुपए का राज्य सरकार को खनन क्षेत्र से राजस्व मिलता है. इस साल यह राजस्व कम गया है. लॉकडाउन के कारण खदानों में श्रमिक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. साथ ही तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक भी दूसरे प्रदेश के हैं जो पलायन कर चुके हैं. ऐसे में खनन का उद्योग काफी प्रभावित हुआ है. सैंड स्टोन का खनन राजस्थान में सिर्फ भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में ही होता है.

पढ़ेंः टिड्डी प्रभावित किसानों से मिले सांसद बोहरा, सरकार से की फसल खराबे के गिरदावरी की मांग

खनन उद्यमी भगवान सिंह राठौड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि खनन क्षेत्र में लॉकडाउन से सन्नाटा छाया हुआ है. श्रमिक खनन क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं. पूरा खनन क्षेत्र श्रमिक विहीन हो गया है. साथ ही खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकतर मजदूर अन्य प्रदेशों के होते हैं जो अपने पैतृक गांव जा चुके हैं. सरकार को हर साल भीलवाड़ा जिले की विभिन्न खदानों से 12 00 करोड़ का सालाना राजस्व मिलता है.

खनन क्षेत्र को फिर से उभरने में लगभग 1 से 2 साल लगेंगे. साथ ही खनन उद्यमियों को भी कोरोना के मापदंड को अपनाते हुए खनन करना होगा. साथ ही सरकार को खनन उद्योगों को संबल देने के लिए कुछ योजनाएं लानी पड़ेगी. जिससे खनन उद्यमी वापस पैरों पर खड़े हो सकें.

भीलवाड़ा. वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिला भारत में खनन के क्षेत्र में भी पहचान बना चुका है. लेकिन अभी खनन उद्यमियों पर भी लॉकडाउन का काफी बुरा असर पड़ा है. खनन उद्यमियों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार को खनन उद्योगों को संबल देने के लिए कुछ योजनाएं लानी पड़ेंगी, तभी खनन उद्योग वापस पटरी पर आ पाएगा.

भीलवाड़ा उद्यमियों को लॉकडाउन में हुआ काफी नुकसान

जिले में 2 हजार से अधिक सैंड स्टोन, ग्रेनाइट, क्वार्ट्ज और विभिन्न तरह की खदानें हैं, जो कोरोना के कारण बंद रही हैं. यहां हर साल करीब 1200 करोड़ रुपए का राज्य सरकार को खनन क्षेत्र से राजस्व मिलता है. इस साल यह राजस्व कम गया है. लॉकडाउन के कारण खदानों में श्रमिक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. साथ ही तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक भी दूसरे प्रदेश के हैं जो पलायन कर चुके हैं. ऐसे में खनन का उद्योग काफी प्रभावित हुआ है. सैंड स्टोन का खनन राजस्थान में सिर्फ भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में ही होता है.

पढ़ेंः टिड्डी प्रभावित किसानों से मिले सांसद बोहरा, सरकार से की फसल खराबे के गिरदावरी की मांग

खनन उद्यमी भगवान सिंह राठौड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि खनन क्षेत्र में लॉकडाउन से सन्नाटा छाया हुआ है. श्रमिक खनन क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं. पूरा खनन क्षेत्र श्रमिक विहीन हो गया है. साथ ही खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकतर मजदूर अन्य प्रदेशों के होते हैं जो अपने पैतृक गांव जा चुके हैं. सरकार को हर साल भीलवाड़ा जिले की विभिन्न खदानों से 12 00 करोड़ का सालाना राजस्व मिलता है.

खनन क्षेत्र को फिर से उभरने में लगभग 1 से 2 साल लगेंगे. साथ ही खनन उद्यमियों को भी कोरोना के मापदंड को अपनाते हुए खनन करना होगा. साथ ही सरकार को खनन उद्योगों को संबल देने के लिए कुछ योजनाएं लानी पड़ेगी. जिससे खनन उद्यमी वापस पैरों पर खड़े हो सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.