भीलवाड़ा. जिले के हमीरगढ़ कस्बे में एक पखवाड़ा पूर्व वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हमीरगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला की हत्या उसी के पति नाथूलाल ने की थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पति पत्नी के बीच कुछ समय पहले से विवाद चल रहा था. हत्याकांड के दिन पत्नी ने पति के मनपसंद की सब्जी नहीं बनाई थी, जिसके चलते किराना व्यवसाई पति ने उसकी हत्या कर दी है. हमीरगढ़ थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने कहा कि 16 अगस्त को सूचना मिली थी कि कस्बे में रहने वाले किराना व्यवसाई नाथू लाल सोमानी व उनकी पत्नी प्रेमी देवी सोमानी से किसी ने मारपीट की. जिससे नाथूलाल घायल हो गया.
प्रेमी देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ करने के साथ ही रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले. इसके अलावा संदिग्धों के साथ ही मृतका के पति नाथूलाल से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान नाथूलाल ने राज खोल दिया. उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने ही पत्नी प्रेमदेवी की गला घोंटकर हत्या की थी. इस खुलासे के बाद नाथूलाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें. भीलवाड़ा में बाथरूम में मिला पत्नी का शव, अचेत हालत में मिला पति
मनपसंद सब्जी नहीं बनाने के कारण गई जानः पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि पत्नी प्रेमदेवी हर दिन भजन कीर्तन करने (Husband Murdered Wife in Bhilwara) जाती थी. इस दौरान वह मकान का बाहर से गेट बन्द कर जाती थी. इसके बाद देर रात तक वापस घर आती थी. गेट बंद करके जाने के कारण नाथूलाल बाहर कहीं नहीं जा सकता था. साथ ही प्रेमदेवी उसे पसंद का खाना बनाकर टाइम पर नहीं देती थी. इतना नहीं मंदबुद्धि पोते को लेकर उसका पत्नी प्रेमदेवी से आए दिन झगड़ा होता था.
आरोपी पति ने बताया कि आए दिन होने वाले झगड़े से वह तंग हो चुका था. वारदात वाले दिन भी पत्नी ने पति की मनपसंद सब्जी नहीं बनाई थी. सब्जी की बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ. इस दौरान प्रेमदेवी ने उसे मुक्का मार दिया, जिससे उसे खून निकलने लगा. इससे तैश में आए नाथूलाल ने बाथरूम में गई पत्नी प्रेमदेवी को पीछे से जाकर धक्का मारा, जिससे वह नीचे गिर गई. इसके बाद प्रेम देवी की पहनी हुई साड़ी से ही उसका गला घोंट दिया. इसके बाद बचाव के लिए रूम के अन्दर जाकर उसने खुद ने ही दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया ताकि अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला करने की झूठी कहानी बना सके.
गुरुवार को बाजार बंद: मामले को लेकर आक्रोशित व्यापार मंडल के आह्वान पर हमीरगढ़ कस्बे के बाजार गुरुवार को पूर्ण रूप से बंद रहे. वहीं ग्रामीण और व्यापार मंडल के पदाधिकारी नरसिंह मंदिर के बाहर टैंट लगाकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे.