ETV Bharat / state

भीलवाड़ा का मंसूरी परिवार ; इस घर के किसी भी सदस्य की शादी होने पर होता है सामूहिक विवाह सम्मेलन, इस बार 55 जोड़े बने हमसफर - सर्वधर्म सामुहिक विवाह सम्‍मेलन भीलवाड़ा

भीलवाड़ा का मंसूरी परिवार अपने किसी भी सदस्‍य की शादी होने पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्‍मेलन का आयोजन करता है. इस बार इन्होंने 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया. यह जोड़े मध्यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात सहित राजस्‍थान के कई जिलों से आए हैं.

Sarva Dharma Community Marriage Conference Bhilwara, सर्वधर्म सामुहिक विवाह सम्‍मेलन भीलवाड़ा
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:53 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के मंसूरी परिवार ने शहर के तेजाजी चौक में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें राजस्थान सहित अन्य प्रदेश के 55 जोड़े हमसफर बने. भीलवाड़ा में मंसूरी परिवार ने अपनी अनूठी परम्‍परा को जारी रखा है. जिसमें यह परिवार अपने किसी सदस्‍य की शादी होने पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्‍मेलन का आयोजन करता है. मंसूरी परिवार ने इस बार भी 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया. यह जोड़े मध्यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात सहित राजस्‍थान के कई जिलों से आए थे.

मंसूरी परिवार ने किया सामूहिक विवाह का आयोज

पढ़ें- अलवरः हॉकी प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र टीम रही विजेता, रांची की टीम रही तीसरे स्थान पर

सम्‍मेलन के आयोजक‍ निजामुद्दीन मंसूरी ने कहा कि वर्ष 2007 में हमारे परिवार के एक सदस्‍य की शादी होने पर हमने निर्णय किया कि हम हमारी खुशी में गरीब परिवारों के बच्‍चों की भी शादी करवाएंगे. इस बार हमारे पुत्रों का विवाह होने पर हमने इस सम्‍मेलन का आयोजन किया. जिसमें 55 जोड़ों ने भाग लिया है. मंसूरी ने यह भी कहा कि यदि ऐसे ही विवाह सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न परिवार भी करवाने लग जाए तो कभी भी किसी माता-पिता को शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पडे़गा.

भीलवाड़ा. शहर के मंसूरी परिवार ने शहर के तेजाजी चौक में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें राजस्थान सहित अन्य प्रदेश के 55 जोड़े हमसफर बने. भीलवाड़ा में मंसूरी परिवार ने अपनी अनूठी परम्‍परा को जारी रखा है. जिसमें यह परिवार अपने किसी सदस्‍य की शादी होने पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्‍मेलन का आयोजन करता है. मंसूरी परिवार ने इस बार भी 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया. यह जोड़े मध्यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात सहित राजस्‍थान के कई जिलों से आए थे.

मंसूरी परिवार ने किया सामूहिक विवाह का आयोज

पढ़ें- अलवरः हॉकी प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र टीम रही विजेता, रांची की टीम रही तीसरे स्थान पर

सम्‍मेलन के आयोजक‍ निजामुद्दीन मंसूरी ने कहा कि वर्ष 2007 में हमारे परिवार के एक सदस्‍य की शादी होने पर हमने निर्णय किया कि हम हमारी खुशी में गरीब परिवारों के बच्‍चों की भी शादी करवाएंगे. इस बार हमारे पुत्रों का विवाह होने पर हमने इस सम्‍मेलन का आयोजन किया. जिसमें 55 जोड़ों ने भाग लिया है. मंसूरी ने यह भी कहा कि यदि ऐसे ही विवाह सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न परिवार भी करवाने लग जाए तो कभी भी किसी माता-पिता को शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पडे़गा.

Intro:भीलवाडा - भीलवाड़ा के मंसूरी परिवार ने शहर के तेजाजी चौक में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें राजस्थान सहित अन्य प्रदेश के 55 जोड़े हमसफर बने।Body:भीलवाड़ा में मंसूरी परिवार ने अपनी अनूठी परम्‍परा को जारी रखा है। जिसमें यह परिवार अपने किसी सदस्‍य की शादी होने पर सर्वधर्म सामुहिक विवाह सम्‍मेलन का आयोजन करता है। मंसूरी परिवार ने इस बार भी 55 जोडों का सामुहिक विवाह सम्‍मेलन किया। यह जोडे मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात सहित राजस्‍थान के कई जिलों से आये है।
सम्‍मेलन के आयोजक‍ निजामुद्दीन मंसूरी ने कहा कि वर्ष 2007 में हमारे परिवार के सदस्‍य की शादी होने पर हमने निर्णय हम हमारी खुशी में गरीब परिवारों के बच्‍चों की भी शादी करवायेगें। इस बार हमारे पुत्रों का विवाह होने पर हमने इस सम्‍मेलन का आयोजन किया। जिसमें 55 जोडों ने भाग लिया है। मंसूरी ने यह भी कहा कि यदी ऐसे ही विवाह सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न परिवार करवाये तो कभी भी किसी माता-पिता को शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पडेगा।


बाईट – निजामुद्दीन मंसूरी, आयोजक, विवाह सम्‍मेलनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.