ETV Bharat / state

5 दिनों से लापता युवक मिला इस हाल में, दो राज्यों की पुलिस के बीच उलझा मामला और फिर... - Madhya Pradesh Youth Missing Case

राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार को एक शव मिलने से (Dead Body Found in Bhilwara) सनसनी फैल गई. युवक पांच दिनों से लापता था. यह मामला दो राज्यों की पुलिस बीच उलझ गया. आगे क्या हुआ, यहां जानिए...

Missing Youth Found Dead in Bhilwara
5 दिनों से लापता युवक मिला इस हाल में
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 5:37 PM IST

झालावाड़. भवानी मंडी थाना क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से घर से लापता हुए युवक का शव खेत पर बने एक कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसकी पहचान मालीपुरा (मध्य प्रदेश) निवासी फूलचंद के रूप में हुई है. हालांकि, कुछ समय के लिए मामला सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण दो राज्यों की पुलिस के बीच उलझ गया, लेकिन बाद में भवानी मंडी पुलिस ने मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

दरअसल, झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में पचपहाड़ पुलिया के पास (Missing Youth Found Dead in Bhilwara) स्थित खेत पर बने एक कुए में मंगलवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त 5 दिन से लापता मालीपुरा (मध्यप्र देश) निवासी फूलचंद के तौर पर हुई है.

भवानी मंडी थानाअधिकारी रामनारायण ने बताया कि पचपहाड़ निवासी अब्दुल वहाब मंगलवार को अपने खेत पर बो रखी अलसी की फसल को पानी पिलाने गया था. जहां उसे कुएं में किसी व्यक्ति का शव पानी मे तैरता हुआ दिखाई दिया. उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर भवानी मंडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया, जहां मृतक की पहचान मालीपुरा निवासी फूलचंद के रूप में हुई है.

पढ़ें : सिस्टम की मार! पति के शव के लिए पत्नी ने किया डेढ़ दिन इंतजार

मृतक के पुत्र अशोक ने बताया कि उसके पिता (Dead Body Found in Bhilwara) पिछले 5 दिनों से घर से लापता थे, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मध्य प्रदेश की भेसोदा चौकी में दर्ज करवा रखी थी. फिलहाल, पुलिस ने भेसोदा चौकी प्रभारी को इसकी सुचना दी है. हालांकि, सीमावर्ती क्षेत्र का होने से मामला दो राज्यों की पुलिस के बीच उलझ गया.

भेसोदा मध्य प्रदेश चौकी प्रभारी का कहना है कि मृतक का शव राजस्थान में मिला है, तो मृतक की तहरीर भी राजस्थान पुलिस करे. जबकि राजस्थान पुलिस का कहना है कि मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भेसोदा चौकी में दर्ज है, तो उसका अनुसंधान भी भेसोदा पुलिस को करना चाहिए. हालांकि, बाद में भवानी मंडी राजस्थान पुलिस ने मामला अनुसंधान में ले लिया और शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

झालावाड़. भवानी मंडी थाना क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से घर से लापता हुए युवक का शव खेत पर बने एक कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसकी पहचान मालीपुरा (मध्य प्रदेश) निवासी फूलचंद के रूप में हुई है. हालांकि, कुछ समय के लिए मामला सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण दो राज्यों की पुलिस के बीच उलझ गया, लेकिन बाद में भवानी मंडी पुलिस ने मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

दरअसल, झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में पचपहाड़ पुलिया के पास (Missing Youth Found Dead in Bhilwara) स्थित खेत पर बने एक कुए में मंगलवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त 5 दिन से लापता मालीपुरा (मध्यप्र देश) निवासी फूलचंद के तौर पर हुई है.

भवानी मंडी थानाअधिकारी रामनारायण ने बताया कि पचपहाड़ निवासी अब्दुल वहाब मंगलवार को अपने खेत पर बो रखी अलसी की फसल को पानी पिलाने गया था. जहां उसे कुएं में किसी व्यक्ति का शव पानी मे तैरता हुआ दिखाई दिया. उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर भवानी मंडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया, जहां मृतक की पहचान मालीपुरा निवासी फूलचंद के रूप में हुई है.

पढ़ें : सिस्टम की मार! पति के शव के लिए पत्नी ने किया डेढ़ दिन इंतजार

मृतक के पुत्र अशोक ने बताया कि उसके पिता (Dead Body Found in Bhilwara) पिछले 5 दिनों से घर से लापता थे, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मध्य प्रदेश की भेसोदा चौकी में दर्ज करवा रखी थी. फिलहाल, पुलिस ने भेसोदा चौकी प्रभारी को इसकी सुचना दी है. हालांकि, सीमावर्ती क्षेत्र का होने से मामला दो राज्यों की पुलिस के बीच उलझ गया.

भेसोदा मध्य प्रदेश चौकी प्रभारी का कहना है कि मृतक का शव राजस्थान में मिला है, तो मृतक की तहरीर भी राजस्थान पुलिस करे. जबकि राजस्थान पुलिस का कहना है कि मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भेसोदा चौकी में दर्ज है, तो उसका अनुसंधान भी भेसोदा पुलिस को करना चाहिए. हालांकि, बाद में भवानी मंडी राजस्थान पुलिस ने मामला अनुसंधान में ले लिया और शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.