भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र में स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध भगवान जगदीश के मंदिर में लूट का जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से खुलासा करने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है. जहां गुरुवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित गंगापुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा भगवान के दर पहुंचे.
इस दौरान तीनों अधिकारियों ने भगवान के दर्शन किए. उस दौरान क्षेत्र वासियों ने तीनों अधिकारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. बता दें कि भीलवाड़ा जिले के करेड़ा क्षेत्र में स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध भगवान जगदीश के मंदिर में 26 फरवरी को अज्ञात लुटेरों ने मंदिर में पुजारी को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था. जहां लुटेरों ने भगवान के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए थे. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. जहां टीम ने पाली जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसके बाद बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि दोनों लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को निरूध कर लिया गया है. इसके साथ ही कहा कि सोने चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, जगदीश मंदिर में सोने चांदी के आभूषण की लूट के बाद क्षेत्रवासी में काफी आक्रोश था. जिसके कारण लोगों ने विरोध किया था.
पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये सहाड़ा सीट का पूरा गणित
उसके बाद वारदात का खुलासा होने के बाद भगवान जगदीश के आसपास के समस्त गांव के लोग भगवान जगदीश के दर्शन करने पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के साथ ही गंगापुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा भी मौके पर पहुंची. उन्होंने भगवान जगदीश के दर्शन कर ग्राम वासियों से अपील की कि जिस तरह इस बार पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है. उसी तरह भविष्य में भी सहयोग करते रहे. जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो. इसके साथ ही लूट का खुलासा होने से लोगों ने पुलिस और प्रशासन का आभार जताया है.