भीलवाड़ा. देश में कोरोना के लेकर हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा में वर्तमान में कोरोना पोजिटिव की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिले की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से आई कोरोना रिपोर्ट में शनिवार को 23 कोरोना पोजिटिव मिले थे. उसके बाद जिले में यह आंकड़ा 2529 पर पहुंच गया है.
कोरोना सक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने रविवार के दिन शहर में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. उसी के तहत आज भीलवाड़ा में लॉकडाउन लगा है, जहां सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही सुचारु रूप से जारी हैं. वहीं, शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है.
पढ़ेंः राजस्थान रोडवेज CMD नवीन जैन ने VC के माध्यम से आगार प्रबंधकों से की वार्ता...
भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में पहली बार कोरोना मरीज को प्लाजमा थेरेपी दी गई. उसके साथ ही उसे लाइफ सेविंग इंजेक्शन भी लगाया गया है, जिससे मरीज की सेहत में धीरे-धीरे कुछ सुधार हो रहा है. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत की बात कोरोना चैन पर ब्रेक लगता है या नहीं.