भीलवाड़ा. शहर के वार्ड नंबर 52 चपड़ासी कॉलोनी स्थित अंडर ब्रिज के पास देशी शराब की दुकान खुलने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है. इस दौरान दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. शराब की दुकान के पास स्कूल और मंदिर सहित आबादी क्षेत्र होने के कारण क्षेत्रवासियों की मांग है कि शराब की दुकान को बंद किया जाए या फिर उसका जल्द से जल्द स्थानांतरण किया जाए.
यह भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप इंदौरा को बनाया गया AICC का सचिव और MP कांग्रेस का सह प्रभारी
क्षेत्रीय पार्षद घनश्याम सिंघीवाल ने कहा कि चपड़ासी कॉलोनी स्टेट अंडर ब्रिज के पास देशी शराब की दुकान खोलने से यहां के क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है. 50 कदम की दूरी पर हनुमान मंदिर होने से यहां के लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है. वहीं देसी शराब की दुकान से मात्र 70 कदम की दूरी पर सरकारी स्कूल भी है. शराब की दुकान से यहां पर कई समस्या उत्पन्न हो रही है.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च
लॉकडाउन के चलते पिछले 2 महीने से यहां पर शांति थी, लेकिन बीते 3 दिनों से लॉकडाउन हटने के बाद से ही यहां शराब की दुकान दोबारा खुल गई है. जिसके कारण यहां आए दिन शराबी आने-जाने वाले राहगीरों और महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हैं, इसके चलते शनिवार को शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि देशी शराब की दुकान को जल्द से जल्द बंद किया जाए या फिर इसका कहीं दूसरे जगह स्थानांतरण करवाया जाए.