भीलवाड़ा. लाड कुमारी जैन शनिवार को भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित 'एंब्रेसिंग द अदर रीडिस्कवरिंग महात्मा गांधी एंड द पावर ऑफ नॉन वायलेंस' संगोष्ठी में भाग लेने आईं थी. जहां दूसरे दिन की संगोष्ठी मैं आज जेएनयू के प्रोफेसर अजीत पाठक ने भी अपने विचार रखे.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि लोग गांधी के विचारों की बात तो करते हैं, लेकिन उस पर अमल नहीं करते. आज हर तरफ असहिष्णुता का माहौल है. यदि इसके खिलाफ कोई बोलता है तो उसके खिलाफ सीबीआई या फिर ईडी की कार्रवाई हो जाती है. यदि आज इन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाली पीढ़ी को हम जहर देकर जाएंगे.
पढ़ें : कांग्रेस का पाटिया साफ हो गया है, अगर अब भी नहीं समझेंगे तो इनका धर्म कर्म जानेः भंवर लाल मेघवाल
लाड कुमारी जैन ने कहा कि मॉब लिंचिंग आज अलग-अलग रूप में सामने आ रही है, जिसमें बच्चा चोर गिरोह और डायन प्रथाओं में कईयों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके साथ ही आज शिक्षा के पाठ्यक्रम भी राजनीति का शिकार हो गए हैं. यदि इस पर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में यह आमजन के लिए नुकसानदायक साबित होंगे.