भीलवाड़ा. देश में कृषि कानून का विरोध (protest against agricultural law) लगातार जारी है. किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हैं. वहीं किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर राजस्थान में बयानबाजी तेज है. इसी बीच पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टिया ही आंदोलन करवाने का प्रयास कर रही हैं वरना किसान आंदोलन नहीं होता.
पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और जो राजनेता किसान आंदोलन का साथ दे रहे हैं. उनमें से राहुल गांधी ने कभी किसान का काम नहीं किया है. यहां तक कि उनको सभा में हल भेट करने पर भी राहुल गांधी पूछते हैं कि यह क्या है, उनको किसान कानून के बारे में क्या जानकारी होगी.
विपक्षियों पर की तीखी टिप्पणी, बिल्किस बानो पर भी उठाया सवाल
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कृषि कानून को लेकर बहुत बड़ा भ्रम फैलाया जा रहा है. कृषि कानून किसानों के फायदे का है लेकिन प्रतिपक्ष के सारे दल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी यहां तक कि PFI, जो मुस्लिम संगठन है, वह भी विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि दिल्ली के शाहीन बाग में जो दादी (Bilkis Bano) आंदोलन कर रही थी, वह भी किसान आंदोलन में अगुवाई कर रही है, उनका किसान से क्या लेना देना.
यह भी पढ़ें. अब वसुंधरा समर्थक नेताओं ने खोला हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा, कहा- कल क्या आज तोड़ ले भाजपा से संबंध
पूर्व मंत्री ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि देश के प्रधानमंत्री व सरकार के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश चल रही है. यह कानून किसानों के पक्ष में है, यहां तक कि कोई कंपनी सुई बनाती है तो वह सुई बेचने से पहले अपनी रेट तय करती है लेकिन किसान अपनी उपज का मूल्य तय नहीं कर सकता है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा मांग की थी कि उन्हीं को ध्यान में लाकर प्रधानमंत्री ने यह कानून बनवाया. इससे किसान अपनी उपज को कहीं बेच सकते हैं. इससे मंडी में दलाली प्रथा बंद होगी. किसानों द्वारा आंदोलन करवाया जा रहा है.
राजस्थानी किसानों से की अपील
कालू लाल गुर्जर ने कहा कि राजस्थान के किसानों से आह्वान करता हूं कि कानून आप के पक्ष में हैं लेकिन पूरे देश में कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल यह आंदोलन करवा रहे हैं, जो लोग इस आंदोलन को हवा दे रहे हैं. उनमें कई राजनेता शामिल हैं, जो किसान का काम भी नहीं करते हैं.