ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कर्फ्यू हटने के बाद शहर में प्रवेश की अनुमति, स्क्रीनिंग तेज - भीलवाड़ा में कर्फ्यू हटाए गए

भीलवाड़ा में कर्फ्यू समाप्त होने के बाद शहर के एंट्री प्वाइंट पर सघन स्क्रीनिंग करने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं दुपहिया वाहन पर एक सवारी की ही अनुमति है. भीलवाड़ा में 3 दिन पहले ही जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू हटाने की घोषणा की थी.

Bhilwara news, curfew lifted, Intensive screening
भीलवाड़ा में सघन स्क्रीनिंग के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति
author img

By

Published : May 16, 2020, 12:05 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लगाए गए कर्फ्यू समाप्त होने के बाद भीलवाड़ा शहर के एंट्री प्वाइंट पर सघन स्क्रीनिंग करने के बाद भीलवाड़ा शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं दुपहिया वाहन पर एक सवारी को ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है.

भीलवाड़ा में सघन स्क्रीनिंग के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति

कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए भीलवाड़ा शहर में 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ था. जहां जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के आदेश के बाद 3 दिन पहले कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है, लेकिन जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग इनमें बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतना चाह रहा है, जिसको लेकर शहर के एंट्री प्वाइंट पर सघन स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे शहर में फिर से कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं सामने आए हैं.

एंट्री प्वाइंट पर तैनात परिवहन उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कर्फ्यू में ढील देने के बाद यहां सख्ती कर दी गई है. अभी जो भी ग्रामीण क्षेत्र से बाइक पर सवार होकर यहां आ रहे हैं, उसमें एक व्यक्ति बैठा हो उसको ही प्रवेश दिया जा रहा है. इनमें अस्पताल और आवश्यक काम के लिए आते हैं, उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने किए कई अहम फैसले

वहीं एंट्री प्वाइंट पर तैनात मांडल थाने के उप निरीक्षक पृथ्वीराज ने कहा कि मोटरसाइकिल पर एक आदमी बैठा होता है. उसको ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. अगर कोई बीमार व्यक्ति आता है, तो उसको जरूरत के आधार पर शहर में प्रवेश दिया जा रहा है.

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लगाए गए कर्फ्यू समाप्त होने के बाद भीलवाड़ा शहर के एंट्री प्वाइंट पर सघन स्क्रीनिंग करने के बाद भीलवाड़ा शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं दुपहिया वाहन पर एक सवारी को ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है.

भीलवाड़ा में सघन स्क्रीनिंग के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति

कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए भीलवाड़ा शहर में 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ था. जहां जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के आदेश के बाद 3 दिन पहले कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है, लेकिन जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग इनमें बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतना चाह रहा है, जिसको लेकर शहर के एंट्री प्वाइंट पर सघन स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे शहर में फिर से कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं सामने आए हैं.

एंट्री प्वाइंट पर तैनात परिवहन उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कर्फ्यू में ढील देने के बाद यहां सख्ती कर दी गई है. अभी जो भी ग्रामीण क्षेत्र से बाइक पर सवार होकर यहां आ रहे हैं, उसमें एक व्यक्ति बैठा हो उसको ही प्रवेश दिया जा रहा है. इनमें अस्पताल और आवश्यक काम के लिए आते हैं, उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने किए कई अहम फैसले

वहीं एंट्री प्वाइंट पर तैनात मांडल थाने के उप निरीक्षक पृथ्वीराज ने कहा कि मोटरसाइकिल पर एक आदमी बैठा होता है. उसको ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. अगर कोई बीमार व्यक्ति आता है, तो उसको जरूरत के आधार पर शहर में प्रवेश दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.