भीलवाड़ा. बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इसके चलते जिले में खरीफ की फसल के रूप में बोई गई मूंग, उड़द की फसल में लट व कीट का प्रकोप बढ़ गया (Insects outbreak in crops in Bhilwara) है. ऐसे में भीलवाड़ा कृषि विभाग की उपनिदेशक डॉ जीएल चावला ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों की सलाह से ही कीटों व लट पर काबू पाने के लिए आवश्यक रसायन का छिड़काव करें. किसान अपनी मर्जी से फसल पर कीटनाशक का छिड़काव नहीं करें.
जिले में इस बार मानसून की सक्रियता के कारण ज्यादातर एरिया में रिमझिम बारिश हुई. रिमझिम बारिश के कारण खरीफ की फसल के साथ खरपतवार ज्यादा हो गया है. वहीं वर्तमान में मूंग व उड़द की फसल में कीट व लट का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. कहीं जगह तो खलियान में ज्यादा पानी भरने से मूंग व उड़द की फसल में पीलेपन का रोग हो गया है.
पढ़ें: सिर मुंडाते ही ओले गिरे : अंकुरण के बाद मक्का और ज्वार पर इल्ली का प्रकोप, कीटनाशक भी बेअसर
दलहनी फसलों पर कीटों के प्रभाव को कम करने को लेकर चावला ने कहा कि हाल ही में हुई बरसात से मूंग, उड़द व मक्का की फसल में कीट व मक्खी का प्रकोप बढ़ गया है, जिसे लेकर हमने तमाम फील्ड में मौजूद कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को फसल के बचाव के बारे में बताएं. साथ ही खुद खलियान में जाकर फसल को देखें. उन्होंने अपील की है कि किसान अपनी मर्जी से फसल पर कीटनाशक का छिड़काव नहीं करें. किसान विभाग के अधिकारियों से सलाह लेकर ही कीटनाशक का छिड़काव करें.
पढ़ें: Video: भीलवाड़ा में सर्दी के प्रकोप से किसान परेशान, चौपट हुई रबी की फसल
वहीं इस बरसात से कई जगह फसल चौपट हो गई है. ऐसे में किसान अपने खेत की जुताई कर दें. जिससे खलियान की मिट्टी उपजाऊ हो जाएगी. इसके बाद किसान आगामी दिनों में इस नमी में रबी की फसल के रूप में चना व सरसों की बुआई कर सकेंगे.