भीलवाड़ा. देश के लिए स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगे का अपमान जिले की सरकारी दुग्ध उत्पादक संघ में हो रहा है. शहर में स्थित सरस डेयरी में 102 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है. लेकिन अब देखरेख ना होने के कारण उसका सम्मान नहीं अपमान हो रहा है.
गौरतलब हो कि पिछले 20 घंटे से दुग्ध संघ में लहरा रहा तिरंगा फटकर अटक गया है. लेकिन डेयरी प्रबंधक अपनी आंखे मुंदे बैठा हुआ है. राष्ट्रध्वज की ऐसी दुर्गति शहर को शर्मसार कर रही है. सरस डेयरी में 3 दिसंबर 2017 को 102 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया था. वहीं अजमेर से भीलवाड़ा की ओर आने वाले यात्री इस तिरंगे को देखकर अपने आप को गौरान्वित महसूस करते थे.
लेकिन पिछले 24 घंटे से राष्ट्रीय ध्वज अज्ञात कारणों के चलते फटकर उलझ गया है, जिसकी सुध डेयरी प्रशासन नहीं ले रहा.ऐसे में अब देखना यह है कि भीलवाड़ा सरस डेयरी प्रबंधक कब भारत के राष्ट्रीय ध्वज यानि की तिरंगे की दुर्दशा को सुधार पाते हैं.