ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां तिरंगे का सरेआम हो रहा अपमान...जानें पूरा मामला - tiranga

भीलवाड़ा में स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगे का अपमान सरेआम दिखाई दे रहा है. यह घटना शहर में स्थित सरकारी दुग्ध उत्पादक संघ की है.

भीलवाड़ा शहर में तिरंगे का अपमान
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 8:54 PM IST

भीलवाड़ा. देश के लिए स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगे का अपमान जिले की सरकारी दुग्ध उत्पादक संघ में हो रहा है. शहर में स्थित सरस डेयरी में 102 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है. लेकिन अब देखरेख ना होने के कारण उसका सम्मान नहीं अपमान हो रहा है.

भीलवाड़ा में तिरंगे का अपमान

गौरतलब हो कि पिछले 20 घंटे से दुग्ध संघ में लहरा रहा तिरंगा फटकर अटक गया है. लेकिन डेयरी प्रबंधक अपनी आंखे मुंदे बैठा हुआ है. राष्ट्रध्वज की ऐसी दुर्गति शहर को शर्मसार कर रही है. सरस डेयरी में 3 दिसंबर 2017 को 102 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया था. वहीं अजमेर से भीलवाड़ा की ओर आने वाले यात्री इस तिरंगे को देखकर अपने आप को गौरान्वित महसूस करते थे.

लेकिन पिछले 24 घंटे से राष्ट्रीय ध्वज अज्ञात कारणों के चलते फटकर उलझ गया है, जिसकी सुध डेयरी प्रशासन नहीं ले रहा.ऐसे में अब देखना यह है कि भीलवाड़ा सरस डेयरी प्रबंधक कब भारत के राष्ट्रीय ध्वज यानि की तिरंगे की दुर्दशा को सुधार पाते हैं.

भीलवाड़ा. देश के लिए स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगे का अपमान जिले की सरकारी दुग्ध उत्पादक संघ में हो रहा है. शहर में स्थित सरस डेयरी में 102 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है. लेकिन अब देखरेख ना होने के कारण उसका सम्मान नहीं अपमान हो रहा है.

भीलवाड़ा में तिरंगे का अपमान

गौरतलब हो कि पिछले 20 घंटे से दुग्ध संघ में लहरा रहा तिरंगा फटकर अटक गया है. लेकिन डेयरी प्रबंधक अपनी आंखे मुंदे बैठा हुआ है. राष्ट्रध्वज की ऐसी दुर्गति शहर को शर्मसार कर रही है. सरस डेयरी में 3 दिसंबर 2017 को 102 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया था. वहीं अजमेर से भीलवाड़ा की ओर आने वाले यात्री इस तिरंगे को देखकर अपने आप को गौरान्वित महसूस करते थे.

लेकिन पिछले 24 घंटे से राष्ट्रीय ध्वज अज्ञात कारणों के चलते फटकर उलझ गया है, जिसकी सुध डेयरी प्रशासन नहीं ले रहा.ऐसे में अब देखना यह है कि भीलवाड़ा सरस डेयरी प्रबंधक कब भारत के राष्ट्रीय ध्वज यानि की तिरंगे की दुर्दशा को सुधार पाते हैं.

Intro:

स्वाभिमान के प्रतीक तिरंगा का अपमान भीलवाड़ा की सरकारी दूध उत्पादक संघ में हो रहा है । भीलवाड़ा की सरस डेयरी में 102 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया था । लेकिन अब देखरेख नहीं होने के कारण उसका सम्मान नहीं अपमान हो रहा है । पिछले 20 घंटों से तिरंगा फटकर अटक गया है । लेकिन डेयरी प्रबंधक अपनी आंख मुंदे बैठा हुआ है। राष्ट्रध्वज की ऐसी दुर्गति भीलवाड़ा शहर को शर्मसार कर रही है।


Body:
भीलवाड़ा सरस डेयरी में 3 दिसंबर 2017 को 102 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया था । अजमेर से भीलवाड़ा की ओर आने वाले यात्री इस तिरंगे को देखकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते थे । लेकिन पिछले 24 घंटों से राष्ट्रीय ध्वज अज्ञात कारणों के चलते पढ़कर उलझ गया है जिसकी सुधा डेयरी प्रशासन ने ली ही नहीं


Conclusion:

अब देखना यह है कि भीलवाड़ा सरस डेयरी प्रबंधक कब भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की दुर्दशा को सुधार पाता हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.