भीलवाड़ा. शहर के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. यहां सम्मेलन के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोफेसरों ने गांधी दर्शन के 450 पेज पर विचार विमर्श किया और युवा पीढ़ी को गांधीजी के विचार से अवगत करवाने के मुद्दे पर चर्चा हुई. साथ ही संगोष्ठी के दूसरे दिन सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा राय सहित देश के नामचीन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शिरकत करेंगे.
संगोष्ठी मे आए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर संजय लोढ़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि गांधी दर्शन को बताने के लिए कई कार्यक्रम किए जाने चाहिए. 150 साल तक ही सीमित रहना काफी नहीं है. युवा पीढ़ी के साथ ही हमेशा गांधी दर्शन के बारे में बात होनी चाहिए. प्रोफेसर ने कहा कि गांधी और युवा पीढ़ी के बीच में एक गैप हो गया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 400 प्रोफेसर शिरकत करेंगे.
पढ़ेंः भीलवाड़ा में जूठा खाना खाने से 10 से अधिक गायों की मौत
शनिवार को उद्घाटन सत्र मे गांधी के बारे बारे मे 450 पेपर पढ़े जाएंगे. गांधी दर्शन वर्तमान में देश में युवा पीढ़ी के लिए बहुत तर्कसंगत और फायदेमंद रहेगा. गांधी ने लंबे संघर्ष के बाद देश को आजादी दिलाई और आधुनिक भारत के निर्माण में गांधी के मूल्य कितने तर्क संगत और प्रासंगिक है इसके बारे में यहां चर्चा होगी.