भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर नगरपालिका क्षेत्र में देवस्थान विभाग की जमीन पर हुए अतिक्रमण (illegal encroachment in Bhilwara ) को नगर पालिका ने शुक्रवार को हटा दिया है. इसके तहत विभाग की जमीन पर बनी आठ दुकानों को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया. कार्रवाई में पुलिस का जाब्ता तैनात रहा.
जहाजपुर तहसीलदार इंदरजीत सिंह चौहान ने बताया कि देवस्थान विभाग की जमीन पर बनी दुकानों के खिलाफ काफी दिनों से शिकायतें मिल रहीं थीं. दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए पहले से भी नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाय. कार्रवाई के बीच ग्रामीणों ने तहसीलदार और पालिका के अधिकारियों से अन्य जगाहों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की मांग (illegal encroachment in Bhilwara ) की है.
पढ़ें. अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को प्रशासन ने किया ध्वस्त
अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार इंदरजीत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि, जिस जगह पर अतिक्रमण की शिकायत मिलेगी, वहां अतिक्रमण हटाया जाएगा. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर कोई भी अतिक्रमण न करे.