भीलवाड़ा. अपना संस्थान भीलवाड़ा की ओर से 10 जनवरी से पांच दिवसीय 'हरित संगम' पर्यावरण मेले का आयोजन किया जाएगा, जहां मेले के प्रथम दिन 101 बैल गाड़ियों की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं, दूसरे दिन 11 जनवरी को प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व समापन के दिन 14 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे.
कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अपना संस्थान कार्यालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें संस्था के सदस्य और कार्यक्रम के सह संयोजक राजकुमार बम्ब ने संबोधित करते हुए कहा कि अपना संस्थान भीलवाड़ा हमेशा पर्यावरण व संस्कृति के लिए काम करता है. अब तक प्रदेश भर में लाखों पौधे लगाए गए हैं. भीलवाड़ा में भी इस बार नगर परिषद के चित्रकूट धाम में पांच दिवसीय पर्यावरण मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे, जिनमें कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशाल रामलीला मुख्य है. कार्यक्रमों में काशी और मथुरा के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
पढ़ें : '...टेंडर तो रातों-रात जारी हो जाते हैं' लालाराम बैरवा ने नगर परिषद सभापति की ली चुटकी
14 को आएंगे सीएम भजनलाल : उन्होंने बताया कि मेले की शुरुआत के दूसरे दिन 11 जनवरी को प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और एनजीटी के रिटायर्ड अध्यक्ष आदर्श गोयल शिरकत करेंगे. वहीं, 14 जनवरी को समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपना संस्थान की ओर से पर्यावरण सुधार के लिए अधिक से अधिक जागरूकता लाना और अधिक से अधिक पेड़ लगाना है.
वहीं, संस्थान की ओर से स्वच्छता और जलवायु पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. पांच दिवसीय मेले में प्रतिदिन शाम को विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे, जिनमें 13 जनवरी को अमृता देवी नाटक का मंचन होगा. इस नाटक में जयपुर से संस्कार भारती की टीम भाग लेगी. वहीं, उसी दिन रात से ही नौ दिवसीय रामलीला का भी मंचन प्रारंभ होगा, जिसमें काशी व वाराणसी के कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी.