भीलवाड़ा. केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन से ज्यादा शादी समारोह में एकत्रित होना जिला प्रशासन और परिवार को भारी पड़ गया है. यहां शादी समारोह में शिरकत करने वाले 13 लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार देर रात दूल्हे के दादा की भी मौत हो गई है. उसके बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड पर आकर जिले में शादी समारोह में ज्यादा लोग एकत्रित होने पर कठोर कार्रवाई की निर्देश दिए हैं.
एक ओर जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को खत्म करने के लिए प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट है. वहीं केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप शादी समारोह में ज्यादा व्यक्ति एकत्रित होने से कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां भीलवाड़ा शहर के भदादा बाड़ मोहल्ले में 13 जून को एक शादी समारोह आयोजित हुआ था. जिसमें लगभग 300 लोगों ने शिरकत की. वहां हुए कोरोना विस्फोट में परिवार के 13 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं.
वहीं, शादी समारोह में शिरकत करने आए तमाम लोगों को जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. शुक्रवार देर शाम दूल्हे के दादा की मौत हो गई. जिनका आज दोपहर में मेडिकल गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा. दूल्हे के दादा का भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा था. दूल्हे के दादा मनोहर लाल उनके पौत्र की शादी में मौजूद थे. इस शादी समारोह में दूल्हा पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. वहीं, उसी वार्ड में उनके दादा का भी उपचार चल रहा था, लेकिन उनकी मौत हो गई. बता दें कि परिवार के लोगों ने सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन की भी पालना नहीं की थी. जिसके चलते परिवार पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
पढ़ें- भीलवाड़ा कांग्रेस कार्यालय में गलवान घाटी के शहीदों दी गई श्रद्धांजलि
वहीं, जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी कर जिले के तमाम उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में जो भी शादी समारोह हो रहे हैं उसमें सरकार की गाइड लाइन से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नहीं हो. अब देखना ये होगा कि जिले में 2 दिन बाद जो भीषण विवाह समारोह है उसमें सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए कम व्यक्ति एकत्रित होते हैं या नहीं.