भीलवाड़ा. राजस्थान सरकार में जनजाति विकास राज्यमंत्री अर्जुन बामणिया एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पहुंचे. जहा गंगापुर के उल्लाई चौराया पर राणा पुंजा स्मारक स्थल पर पहुंचकर सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुऐ कई सौगात दी. उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक कैलाश चन्द्र त्रिवेदी के नाम से गंगापुर में खुलने वाले कन्या महाविद्यालय में जनजाति वर्ग की लड़कियों के लिए शानदार होस्टल बनवाया जाएगा. स्मारक स्थल के विकास के लिए भी मंत्री ने 25 लाख रुपये ओर देने की घोषणा की. साथ भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भी बड़ा हॉस्टल बनाने की भी बात कही.
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पहली बार जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए जनजाति बोर्ड का भी गठन किया है, जिसका लाभ जनजाति वर्ग को निश्चित तौर पर मिलेगा. जहा मंत्री बामणिया ने जनजाति समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे कुछ बोलने व कलम में ताकत दी है तो यह सब कांग्रेस पार्टी ने दी है इसीलिए आज मैं आपके बीच उपस्थित हुआ हूं. मंत्री गंगापुर पहुंचते ही मंत्री सहित सभी कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत विधायक कैलाश चन्द्र त्रिवेदी के पिता स्व. भंवरलाल त्रिवेदी की समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल जाट, पीसीसी मेम्बर चेतनप्रकाश डीडवानिया, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी, पूर्व प्रधान गायत्री देवी, युवा कांग्रेस नेता जयदीप त्रिवेदी पर्यवेक्षक महेंद्र गहलोत, कीर्ति भील, भील समाज के प्रदेश अध्यक्ष नारूलाल भील ने सम्बोधित करते हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया. इस अवसर पर गंगापुर नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष लखन कांकाणी, नगर अध्यक्ष संजय हिरण, नगर उपाध्यक्ष धीरज चंदेल, पार्षद राकेश व्यास मौजूद रहे.
सहाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद अब वहां उपचुनाव प्रस्तावित है ऐसे में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कि कहीं राजनेता क्षेत्र में जनता से संवाद करने पहुंच रहे हैं. जहां भीलवाड़ा जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री व जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामणिया भी वहां पहुंचे और जनता को संबोधित कर कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की.