भीलवाड़ा. जिले में पंचायती राज चुनाव का आगाज हो चुका है. जहां अभी तक कांग्रेस पार्टी ने पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य की प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. यहां प्रदेश कांग्रेस संगठन के आह्वान पर भीलवाड़ा जिले में पूर्व विधायक गंगा सहाय शर्मा को कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया है जो जिले के तमाम उपखंड व तहसील स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रहे हैं.
जहां जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र में आसींद कस्बे के कांग्रेस कार्यालय क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली. कांग्रेस प्रभारी आसींद कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचने पर पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रभारी का स्वागत किया.
बैठक के दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भले ही यह चुनाव बहुत छोटे स्तर के हैं लेकिन मुद्दे बड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव गांव के विकास के लिए किए जाते हैं. इस समय मुद्दा किसानों का है और सरकार कांग्रेस की है. अगर कड़ी से कड़ी जोड़ने का जनता काम करती है तो किसान व गरीबों का काम आसानी से हो सकता है.
पढ़ें: पोकरण के न्यू फेथ मिशन की छात्रा स्वाती सिंह भाटी ने कक्षा 10वीं में हासिल किए 97.83 प्रतिशत अंक
वहीं प्रत्याशियों के चयन के लिए काफी संख्या में गंभीरता बरती जा रही है. साथ ही जीताऊ को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा और जल्दी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, आसींद से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.