ETV Bharat / state

भगौड़ा कहने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार, कहा- महेश जोशी जानते हैं कि जांच निष्पक्ष हुई तो गहलोत सरकार चली जाएगी

फोन टैपिंग मामले में राजस्थान की राजनीति में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. दिल्ली पुलिस की ओर से महेश जोशी को नोटिस भेजे जाने पर जोशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भगौड़ा करार दे दिया, जिसपर शेखावत ने भी करारा पलटवार किया है.

Gajendra Singh Shekhawat's counterattack on Mahesh Joshi, राजस्थान की राजनीति
महेश जोशी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 11:57 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान की सियासत में फोन टैपिंग मामला अपने चरम पर है. भीलवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग मामले पर बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में फोन टैपिंग से बड़ा अपराध और कुछ नहीं हो सकता है. शेखावत ने कहा कि अगर फोन टैपिंग के मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जाए तो सरकार को देष सिद्ध हो जाएगा ऐसे में सरकार को जाना पड़ेगा.

मैं वॉइस सैंपल देने के लिए तैयारः शेखावत

केंद्रीय मंत्री ने महेश जोशी की ओर से भगौड़ा कहने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी को दिल्ली पुलिस ने समन भेजकर तलब किया, तब पीसीसी दफ्तर में जिस तरह उन्होंने आचरण किया सभी ने देखा. खुद के वॉइस सैंपल लेने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि जो मुकदमा मेरे पर दर्ज हुआ है, उसको 15 दिन बाद विड्रॉ कर लिया है. वर्तमान में प्रदेश की पुलिस मुझे प्रोटोकॉल दे रही है, लेकिन अगर पुलिस मेरा वॉइस सैंपल लेना चाहती है तो मैं तैयार हूं.

महेश जोशी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार

यह भी पढ़ेंः Exclusive : जल्द होगी नदियों को जोड़ने की शुरुआत, केन-बेतवा नदी को सबसे पहले जोड़ा जाएगा : शेखावत

'महेश जोशी जानते हैं कि जांच हुई तो सरकार गिर जाएगी'

वहीं, महेश जोशी पर चुटकी लेते हुए शेखावत ने कहा कि महेश जोशी खुद कानून के ज्ञाता हैं, वह जानते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच हुई और राजस्थान सरकार का दोष सिद्ध हुआ तो सरकार को जाना पड़ेगा. शेखावत ने कहा कि टेलीफोन टैपिंग मामले में निश्चित ही न्याय होगा. लोकतंत्र में फोन टैपिंग से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता है. 1980 में रामकिशन हेगड़े की सरकार भी फोन टैपिंग की वजह से ही गिर गई थी. उसी तरह, राजस्थान की सरकार भी असंवैधानिक रूप से टेलीफोन टैप करा रही है, मुझे लगता है कि इससे बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः कल तक हालातों का हवाला, आज दिल्ली दौरा...माकन से क्या चर्चा करेंगे महेश जोशी ?

'बीजेपी में कोई भी अपने आप से सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकता'

उधर, बीजेपी के राजनेताओं की ओर से मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने के सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासन के साथ काम करने वाली पार्टी है, जो चर्चा कर रहे हैं उनको अरुण सिंह ने संदेश दे दिया है. भाजपा में कोई परंपरागत नहीं है कि कोई भी व्यक्ति अपने आप से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित हो जाए.

'गहलोत बहाना बनाकर कमरे में बंद हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं करना पड़े'

इसके साथ ही शेखावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को चर्चा करने का अधिकार नहीं है. जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई उसके पहले दिन से ही आपसी विग्रह की सरकार है. सत्ताधारी पार्टी के विधायक और मंत्री भी जानते हैं कि कौन-कौन अधिकारी और कौन-कौन राजनेता फोन टैपिंग करवा रहे हैं. उधर, गहलोत बहाना बनाकर कमरे में बंद हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं करना पड़े.

शेखावत शाम को पहुंचे चित्तौड़गढ़, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार शाम को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. भाजपा कार्यालय में उन्होंने पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.

भीलवाड़ा. राजस्थान की सियासत में फोन टैपिंग मामला अपने चरम पर है. भीलवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग मामले पर बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में फोन टैपिंग से बड़ा अपराध और कुछ नहीं हो सकता है. शेखावत ने कहा कि अगर फोन टैपिंग के मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जाए तो सरकार को देष सिद्ध हो जाएगा ऐसे में सरकार को जाना पड़ेगा.

मैं वॉइस सैंपल देने के लिए तैयारः शेखावत

केंद्रीय मंत्री ने महेश जोशी की ओर से भगौड़ा कहने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी को दिल्ली पुलिस ने समन भेजकर तलब किया, तब पीसीसी दफ्तर में जिस तरह उन्होंने आचरण किया सभी ने देखा. खुद के वॉइस सैंपल लेने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि जो मुकदमा मेरे पर दर्ज हुआ है, उसको 15 दिन बाद विड्रॉ कर लिया है. वर्तमान में प्रदेश की पुलिस मुझे प्रोटोकॉल दे रही है, लेकिन अगर पुलिस मेरा वॉइस सैंपल लेना चाहती है तो मैं तैयार हूं.

महेश जोशी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार

यह भी पढ़ेंः Exclusive : जल्द होगी नदियों को जोड़ने की शुरुआत, केन-बेतवा नदी को सबसे पहले जोड़ा जाएगा : शेखावत

'महेश जोशी जानते हैं कि जांच हुई तो सरकार गिर जाएगी'

वहीं, महेश जोशी पर चुटकी लेते हुए शेखावत ने कहा कि महेश जोशी खुद कानून के ज्ञाता हैं, वह जानते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच हुई और राजस्थान सरकार का दोष सिद्ध हुआ तो सरकार को जाना पड़ेगा. शेखावत ने कहा कि टेलीफोन टैपिंग मामले में निश्चित ही न्याय होगा. लोकतंत्र में फोन टैपिंग से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता है. 1980 में रामकिशन हेगड़े की सरकार भी फोन टैपिंग की वजह से ही गिर गई थी. उसी तरह, राजस्थान की सरकार भी असंवैधानिक रूप से टेलीफोन टैप करा रही है, मुझे लगता है कि इससे बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः कल तक हालातों का हवाला, आज दिल्ली दौरा...माकन से क्या चर्चा करेंगे महेश जोशी ?

'बीजेपी में कोई भी अपने आप से सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकता'

उधर, बीजेपी के राजनेताओं की ओर से मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने के सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासन के साथ काम करने वाली पार्टी है, जो चर्चा कर रहे हैं उनको अरुण सिंह ने संदेश दे दिया है. भाजपा में कोई परंपरागत नहीं है कि कोई भी व्यक्ति अपने आप से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित हो जाए.

'गहलोत बहाना बनाकर कमरे में बंद हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं करना पड़े'

इसके साथ ही शेखावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को चर्चा करने का अधिकार नहीं है. जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई उसके पहले दिन से ही आपसी विग्रह की सरकार है. सत्ताधारी पार्टी के विधायक और मंत्री भी जानते हैं कि कौन-कौन अधिकारी और कौन-कौन राजनेता फोन टैपिंग करवा रहे हैं. उधर, गहलोत बहाना बनाकर कमरे में बंद हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं करना पड़े.

शेखावत शाम को पहुंचे चित्तौड़गढ़, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार शाम को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. भाजपा कार्यालय में उन्होंने पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.

Last Updated : Jun 25, 2021, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.