नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की पहली पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने भारतीय फैंस को सोचने पर मजबूर हो गए हैं. दरअसल भारतीय पारी का अंत आकाश दीप की विकेट के साथ हुआ. वो इस मैच में बिना कोई गेंद खेले शून्य पर आउट हुए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली और आकाशदीप के एक तरह से आउट होने को लेकर तमाम तरह की बातें होने लगी.
विराट का बल्ला मंगाते ही उन्हीं की तरह आउट हुए आकाश
आपको बता दें कि भारत की पहली पारी में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 4 रन बनाकर खेल रहे थे. उसी समय रचिन रविंद्र के 19वें ओवर में बॉल को खेलने के साथ ही कोहली रन लेने के लिए दौड़ पड़े. मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे मैट हेनरी ने विकेट पर थ्रो किया. गेंद सीधा जाकर विकेट से टकराई और विराट रन आउट होकर पवेलिय लौट गए.
जब आकाश दीप भारत के लिए 11वें बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए तो, वो अपने बल्ले के साथ मैदान पर उतरे. उसके बाद उन्होंने मैदान से ही ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया और दूसरा बल्ला मंगाया. ये वही बल्ला था जो विराट कोहली ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में गिफ्ट किया था. इसी बल्ले से आकाश दीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली 2 गेंदों में 2 छक्के लगाए थे.
इस मैच में विराट कोहली का ये बल्ला आकाश दीप के लिए अनलकी साबित हुआ. इस बल्ले को मंगाने के बाद आकाश भी विराट की तरह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. वाशिंगटन सुंदर ने शॉट खेलकर दो रन की कॉल की लेकिन गेंद फील्डर के हाथों में गई और सुंदर ने दूसरा रन लेने के लिए मना कर दिया. आकाश क्रीज में वापस आ पाते उससे पहले विकेट कीपर टॉम ब्लंडेल गिल्लियां बिखेरकर उन्हें पवेलियन भेज दिया.
Akash Chopra:" virat kohli got run out and now aakshdeep was playing with kohli's bat and got run out too. this can't be a coincidence this guy brings bad luck for the team." pic.twitter.com/piGSl0XV52
— Varun💌 (@Cannonbolt45) November 2, 2024
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 235 रन बनाए. इसके बाद भारत पहली पारी में 263 रन पर ढेर हो गई. भारत ने कुल 28 रनों की बढ़त हासिल की. न्यूजीलैंड दूसरी पारी में अब तक 51 रन पर 3 विकेट गंवा चुका है.