भीलवाड़ा. भरतपुर में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के बाद, अब जहरीली शराब ने भीलवाड़ा में भी कहर बरपाया है. भीलवाड़ा के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है. वहीं पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि सभी को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उधर, ग्रामीणों में दहशत फैल गई और पुलिस प्रसाशन में भी हड़कंप मचा हुआ है. मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के साथ ही जिले भर में ऐसी हथकढ़ शराब बेरोकटोक बिक रही है. लेकिन पुलिस और जिम्मेदार आबकारी महकमा फौरी कार्रवाई करने के कारण इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है.
यह भी पढ़ें: दौसा में 48 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं संबंधित थाना अधिकारी को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने Etv Bharat के संवाददाता से दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि इन शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं क्षेत्रीय बीजेपी विधायक गोपाल खंडेलवाल भी मौके पर रवाना हो गए हैं.