भीलवाड़ा: नगर परिषद सभापति के उपचुनाव में भाजपा की ओर से मंजू चेचानी और कांग्रेस की ओर से मंजू पोखरना ने आवेदन दाखिल किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से बागी हुई अनीता राजावत और निर्दलीय पार्षद साईं अक्सर ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस से बागी हुई अनीता राजावत के आ जाने के बाद अब इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.
वहीं इस पर मंजू पोखरना ने कहा कि पार्टी के आदेश पर मैंने सभापति पद हेतु पर्चा भरा है पार्टी का आदेश ही मेरे लिए सर्वमान्य हैं. हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता सबको मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर का विकास शहर के स्वच्छता मेरी प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें: अफीम की खेती को लेकर बीजेपी सांसद बोले- शराब की फैक्ट्रियों पर ताला लगाओ, किसान के पेट पर लगाने की जरूरत नहीं
वहीं अनीता राजावत का कहना है कि उसके साथ वादे के मुताबिक धोखा हुआ है इसके चलते उन्होंने सभापति पद के लिए पर्चा भरा है इसी के तहत निर्दलीय से पर्चा भरे शाईन अख्तर का कहना है कि नगर परिषद की रुकावटों को देखते हुए मैंने भी अपना पर्चा भरा है, मेरे लिए भीलवाड़ा शहर की स्वच्छता विकास सर्वमान्य है. 55 सदस्य नगर परिषद बोर्ड में कांग्रेस के 9, निर्दलीय 9 और भाजपा के 37 पार्षद हैं, तो इसमें नगर परिषद सभापति के सिर का ताज किसके सिर सजदा है यह तो आने वाला समय कय करेगा.