ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: नगर परिषद उपचुनाव के लिए चार पार्षदों ने भरे पर्चे - भीलवाड़ा नगर परिषद उपचुनाव

भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के उपचुनाव के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कांग्रेस-भाजपा के साथ ही निर्दलीय सहित अब तक चार पार्षदों ने पर्चे दाखिल किए हैं, मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है.

city council by-election, नगर परिषद उपचुनाव
भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के उपचुनाव.
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 6:22 PM IST

भीलवाड़ा: नगर परिषद सभापति के उपचुनाव में भाजपा की ओर से मंजू चेचानी और कांग्रेस की ओर से मंजू पोखरना ने आवेदन दाखिल किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से बागी हुई अनीता राजावत और निर्दलीय पार्षद साईं अक्सर ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस से बागी हुई अनीता राजावत के आ जाने के बाद अब इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के उपचुनाव.

वहीं इस पर मंजू पोखरना ने कहा कि पार्टी के आदेश पर मैंने सभापति पद हेतु पर्चा भरा है पार्टी का आदेश ही मेरे लिए सर्वमान्य हैं. हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता सबको मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर का विकास शहर के स्वच्छता मेरी प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें: अफीम की खेती को लेकर बीजेपी सांसद बोले- शराब की फैक्ट्रियों पर ताला लगाओ, किसान के पेट पर लगाने की जरूरत नहीं

वहीं अनीता राजावत का कहना है कि उसके साथ वादे के मुताबिक धोखा हुआ है इसके चलते उन्होंने सभापति पद के लिए पर्चा भरा है इसी के तहत निर्दलीय से पर्चा भरे शाईन अख्तर का कहना है कि नगर परिषद की रुकावटों को देखते हुए मैंने भी अपना पर्चा भरा है, मेरे लिए भीलवाड़ा शहर की स्वच्छता विकास सर्वमान्य है. 55 सदस्य नगर परिषद बोर्ड में कांग्रेस के 9, निर्दलीय 9 और भाजपा के 37 पार्षद हैं, तो इसमें नगर परिषद सभापति के सिर का ताज किसके सिर सजदा है यह तो आने वाला समय कय करेगा.

भीलवाड़ा: नगर परिषद सभापति के उपचुनाव में भाजपा की ओर से मंजू चेचानी और कांग्रेस की ओर से मंजू पोखरना ने आवेदन दाखिल किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से बागी हुई अनीता राजावत और निर्दलीय पार्षद साईं अक्सर ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस से बागी हुई अनीता राजावत के आ जाने के बाद अब इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के उपचुनाव.

वहीं इस पर मंजू पोखरना ने कहा कि पार्टी के आदेश पर मैंने सभापति पद हेतु पर्चा भरा है पार्टी का आदेश ही मेरे लिए सर्वमान्य हैं. हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता सबको मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर का विकास शहर के स्वच्छता मेरी प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें: अफीम की खेती को लेकर बीजेपी सांसद बोले- शराब की फैक्ट्रियों पर ताला लगाओ, किसान के पेट पर लगाने की जरूरत नहीं

वहीं अनीता राजावत का कहना है कि उसके साथ वादे के मुताबिक धोखा हुआ है इसके चलते उन्होंने सभापति पद के लिए पर्चा भरा है इसी के तहत निर्दलीय से पर्चा भरे शाईन अख्तर का कहना है कि नगर परिषद की रुकावटों को देखते हुए मैंने भी अपना पर्चा भरा है, मेरे लिए भीलवाड़ा शहर की स्वच्छता विकास सर्वमान्य है. 55 सदस्य नगर परिषद बोर्ड में कांग्रेस के 9, निर्दलीय 9 और भाजपा के 37 पार्षद हैं, तो इसमें नगर परिषद सभापति के सिर का ताज किसके सिर सजदा है यह तो आने वाला समय कय करेगा.

Intro: ( नोट - निर्दलीय से पर्चा भरे शाईन अख्तर की बाइक रेप द्वारा भेजी गई है )



भीलवाड़ा - नगर परिषद सभापति के उपचुनाव के लिए आज सुबह से ही प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली है कांग्रेस-भाजपा के साथ ही निर्दलीय सहित अब तक चार पार्षदों ने पर्चे दाखिल कर लिए हैं । संभावना है कि मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है


Body:नगर परिषद सभापति के उपचुनाव में भाजपा की ओर से मंजू चेचानी और कांग्रेस की ओर से मंजू पोखरना ने आवेदन दाखिल किया है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से भागी हुई अनीता राजावत और निर्दलीय पार्षद साईं अक्सर ने भी अपना पर्चा दर्ज करवाया है जानकारी के अनुसार कांग्रेस से भागी हुई अनीता राजावत के आ जाने के बाद अब इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है वही इस पर मंजू पोखरना ने कहा कि पार्टी के आदेश पर आज मैंने सभापति पद हेतु पर्चा भरा है पार्टी का आदेश ही मेरे लिए सर्वमान्य हैं । हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता सबको मौका मिलना चाहिए । शहर का विकास शहर के स्वच्छता मेरी प्राथमिकता रहेगी । वहीं दूसरी ओर जानकारी के अनुसार कांग्रेस से भागी हुई अनीता राजावत का कहना है कि उसके साथ वादे के मुताबिक धोखा हुआ है इसके चलते आज उन्होंने सभापति पद हेतु पर्चा भरा है इसी के तहत निर्दलीय से पर्चा भरे शाईन अख्तर का कहना है कि नगर परिषद की रुकावटो को देखते हुए आज मेने भी अपना पर्चा भरा है मेरे लिए भीलवाड़ा शहर की स्वच्छता विकास सर्वमान्य है ।




Conclusion:अब देखना यह है कि 55 सदस्य नगर परिषद बोर्ड में कांग्रेस के 9 , निर्दलीय 9 और भाजपा के 37 पार्षद है तो इसमें नगर परिषद सभापति के सिर का ताज किसके सिर सजदा है यह तो आने वाला समय बताएगा


बाइट- मंजू पोखरना , कांग्रेस से सभापति पद हेतु आवेदक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.