भीलवाड़ा. जिले के आसींद थाना क्षेत्र में बकता का खेड़ा गांव में छिपकली गिरी दाल खाने से एक परिवार के 4 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें इलाज के लिए आसींद उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां तबीयत ज्यादा खराब होने पर महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां चारों की हालत में सुधार है.
जानकारी के अनुसार बकता का खेड़ा के रोशन लाल गुर्जर के घर में खाना बनाते समय बिजली चली गई. इस दौरान दाल में छिपकली गिर गई. छिपकली गिरने से जहरीली हुई दाल को परिवार के चार बच्चों राजू, ममता, पूनम और देवराज खा लिया. थोड़ी देर बाद रोशन लाल ने खाने के लिए दाल ली तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली. जिसके बाद बच्चों को आसींद उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.