ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व मंत्री ने ली चुटकी, कहा- सचिन पायलट का मनोबल कमजोर पड़ गया वरना अब तक तो सरकार बदल जाती - Gehlot Government

बीजेपी के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने महंगाई और क्राइम को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान कालूलाल गुर्जर ने कहा कि सचिन पायलट का मनोबल उस समय कमजोर पड़ गया वरना अब तक तो प्रदेश में सरकार बदल जाती.

Former Minister Kalu Lal Gurjar, Sachin Pilot
कालू लाल गुर्जर का कांग्रेस पर निशाना
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 4:25 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शुक्रार को भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल कार्यक्रम हुआ. जहां भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कलेक्ट्री पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा कि सचिन पायलट का मनोबल उस समय कमजोर पड़ गया वरना अब तक तो प्रदेश में सरकार बदल जाती.

प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर महंगाई के विरोध में भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. जहां काफी संख्या में भाजपा के राजनेता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा.

कालू लाल गुर्जर का कांग्रेस पर निशाना

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में कांस्टेबल की मौत का मामला, कालूलाल गुर्जर ने कहा-सिपाही की मौत के जिम्मेदार सीएम हैं

बीजेपी के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने तमाम भाजपा पदाधिकारियों के राजनेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. वहीं महंगाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. जिससे आमजन बेहाल है लेकिन मुख्यमंत्री महंगाई पर काबू पाने के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं. साथ ही भीलवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था बिल्कुल खराब है. यहां पुलिस अधीक्षक का पद खाली है. भीलवाड़ा में पुलिस के जवान की मौत के दोषी कांग्रेस के नेता हैं.

पुलिस पर लगाया घूस लेने का आरोप

उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी दोहन को लेकर पुलिस अपनी जेब गर्म कर रही है. जिसके कारण बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. सरकार स्थिर नहीं है. कांग्रेस की सरकार के कुछ विधायक ही इस सरकार को कमजोर करने में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर चुटकी लेते हुए कहा कि सचिन पायलट का उस समय मनोबल कमजोर पड़ गया वरना अब तक तो प्रदेश में सरकार की ही बदल जाती.

भीलवाड़ा. प्रदेश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शुक्रार को भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल कार्यक्रम हुआ. जहां भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कलेक्ट्री पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा कि सचिन पायलट का मनोबल उस समय कमजोर पड़ गया वरना अब तक तो प्रदेश में सरकार बदल जाती.

प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर महंगाई के विरोध में भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. जहां काफी संख्या में भाजपा के राजनेता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा.

कालू लाल गुर्जर का कांग्रेस पर निशाना

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में कांस्टेबल की मौत का मामला, कालूलाल गुर्जर ने कहा-सिपाही की मौत के जिम्मेदार सीएम हैं

बीजेपी के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने तमाम भाजपा पदाधिकारियों के राजनेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. वहीं महंगाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. जिससे आमजन बेहाल है लेकिन मुख्यमंत्री महंगाई पर काबू पाने के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं. साथ ही भीलवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था बिल्कुल खराब है. यहां पुलिस अधीक्षक का पद खाली है. भीलवाड़ा में पुलिस के जवान की मौत के दोषी कांग्रेस के नेता हैं.

पुलिस पर लगाया घूस लेने का आरोप

उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी दोहन को लेकर पुलिस अपनी जेब गर्म कर रही है. जिसके कारण बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. सरकार स्थिर नहीं है. कांग्रेस की सरकार के कुछ विधायक ही इस सरकार को कमजोर करने में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर चुटकी लेते हुए कहा कि सचिन पायलट का उस समय मनोबल कमजोर पड़ गया वरना अब तक तो प्रदेश में सरकार की ही बदल जाती.

Last Updated : Oct 29, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.