ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में बेमौसम बरसात, किसानों की फसल खराब

भीलवाड़ा में गुरुवार शाम से ही शुक्रवार अलसुबह तक कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. जिससे किसानों के खलियान में पड़ी गेहूं, जौ की फसल चौपट हो गई. वहीं जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं.

bhilwara news, rajasthan news, भीलवाड़ा में हुई बारीश, भीलवाड़ा में फसलें खराब, भीलवाड़ा में बेमौसम बरसात
फसलें हुई खराब
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 6:17 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के मौसम में अचानक बदलाव आया. गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक जिले में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. जिससे किसानों की बोई फसल गेहूं, चना, सरसों की खराब हो गई है. वर्तमान समय में गेहूं, जो, चने की फसल की कटाई जारी है. जहां बरसात होने के कारण यह फसलें खराब हो गई है. जिससे किसान काफी संख्या में चिंतित नजर आ रहे हैं.

भीलवाड़ा में बेमौसम बरसात

भीलवाड़ा में 2 लाख 93 हजार हेक्टेयर भूमि में रबी की फसल की बुवाई हुई हैं. जहां किसानों को अपनी उपज से काफी उम्मीद थी, लेकिन बारिश का कहर बरसने के बाद इनकी उम्मीद पर पानी फिर गया है. ईटीवी भारत की टीम ने किसान के खलियान में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जहां किसान चिंतित नजर आ रहा था.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

किसान जगदीश प्रसाद माली ने कहा कि मैंने 15 बीघा जमीन पर जो की फसल बो रखी है. वो बरसात होने के कारण पूरी तरह चौपट हो गई है. मैंने यह लोन लेकर बुवाई की थी. लेकिन बारिश से फसल बिल्कुल खराब हो गई है. साथ ही एक ओर देश में कोरोना वायरस फैल रहा है. लेकिन सरकार से उम्मीद है कि अगर वो किसान की मदद करें तो वह निश्चित रूप से इस प्राकृतिक प्रकोप के कहर से उभर सकेंगे.

भीलवाड़ा. जिले के मौसम में अचानक बदलाव आया. गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक जिले में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. जिससे किसानों की बोई फसल गेहूं, चना, सरसों की खराब हो गई है. वर्तमान समय में गेहूं, जो, चने की फसल की कटाई जारी है. जहां बरसात होने के कारण यह फसलें खराब हो गई है. जिससे किसान काफी संख्या में चिंतित नजर आ रहे हैं.

भीलवाड़ा में बेमौसम बरसात

भीलवाड़ा में 2 लाख 93 हजार हेक्टेयर भूमि में रबी की फसल की बुवाई हुई हैं. जहां किसानों को अपनी उपज से काफी उम्मीद थी, लेकिन बारिश का कहर बरसने के बाद इनकी उम्मीद पर पानी फिर गया है. ईटीवी भारत की टीम ने किसान के खलियान में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जहां किसान चिंतित नजर आ रहा था.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

किसान जगदीश प्रसाद माली ने कहा कि मैंने 15 बीघा जमीन पर जो की फसल बो रखी है. वो बरसात होने के कारण पूरी तरह चौपट हो गई है. मैंने यह लोन लेकर बुवाई की थी. लेकिन बारिश से फसल बिल्कुल खराब हो गई है. साथ ही एक ओर देश में कोरोना वायरस फैल रहा है. लेकिन सरकार से उम्मीद है कि अगर वो किसान की मदद करें तो वह निश्चित रूप से इस प्राकृतिक प्रकोप के कहर से उभर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.