भीलवाड़ा. लॉकडाउन की वजह से सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के सब्जी उत्पादन करने वाले पाटियों का खेड़ा गांव पहुंची. जहां किसानों ने कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से सब्जी की बिक्री नहीं हो रही है. जिसके कारण हमारे को औने पौने दाम पर सब्जी बेचनी पड़ रही है.
किसान छोटू लाल गुर्जर ने बताया कि हमने पालक, गोभी, टमाटर और धनिया की सब्जियां उगाई है. लेकिन हमें इसका लागत मूल्य नहीं मिल रहा है. भाव नहीं होने के कारण हम परेशान हैं. 2 रुपए किलो पालक, 2 रुपए किलो पत्ता गोभी और 100 रुपए का एक कैरेट टमाटर बेचना पड़ रहा हैं.
यह भी पढे़ं- केंद्र के बाद राज्य सरकार ने जारी की लॉकडाउन 3.0 की गाइडलाइन
वहीं अन्य किसान भंवरलाल ने कहा कि हमारा पूरा गांव सब्जी उत्पादन पर ही आश्रित है. हमेशा सब्जी की फसल की ही बुवाई की जाती है और सब्जी बेचते हैं. ऐसे में सरकार से ही मदद की आसर है.