ETV Bharat / state

Kalu Lal on Parsadi Lal : भगवान श्रीराम की तुलना एक अदना सा व्यक्ति राहुल गांधी से करना गलत

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:55 PM IST

मंत्री परसादी लाल के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान श्रीराम की पदयात्रा से करने के बाद बयानबाजी जारी है. इम मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. अब पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने निशाना साधा है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा स्वार्थ की पदयात्रा है, जबकि राम की पदयात्रा परमार्थ की पदयात्रा थी.

कालू लाल गुर्जर
कालू लाल गुर्जर

भीलवाड़ा. भाजपा के पूर्व मंत्री व राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए परसादी लाल मीणा के बयान पर पलटवार किया. गुर्जर ने कहा कि यह परसादी लाल मीणा की ओछी मानसिकता का प्रतीक है. श्रीराम इस सृष्टि के भगवान हैं और भगवान श्रीराम की तुलना एक अदना सा व्यक्ति राहुल गांधी से करना गलत है. राहुल गांधी की (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) भगवान श्रीराम से बराबरी नहीं की जा सकती है.

लेकिन यह दुर्भाग्य है कि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जिनको शायद बोलने का ध्यान नहीं रहा. जो वो कह रहे हैं वह अशोभनिय है. भगवान श्रीराम तो घट-घट के वासी हैं. कालू लाल गुर्जर ने कहा कि मनुष्य के शरीर की आत्मा से राम शब्द निकलने के बाद शरीर नश्वर हो जाता है और आदमी भी जिंदा नहीं रहता. उस प्रभु की तुलना राहुल गांधी से करना (Parsadi Lal Meena Compared Rahul Gandhi With Rama) बहुत ही गलत है. राहुल गांधी की पदयात्रा स्वार्थ पूर्वक पदयात्रा है, जबकि भगवान श्रीराम की पदयात्रा परमार्थ की पदयात्रा थी.

क्या कहा कालू लाल गुर्जर ने...

पूर्व मंत्री ने कहा कि उस समय पृथ्वी पर राक्षसों का आतंक था, इसलिए भगवान श्रीराम ने पदयात्रा निकाली और उन राक्षसों का संहार किया था. परसादी लाल मीणा (BJP Targets Minister Parsadi Lal Meena) राजस्थान में वरिष्ठ राजनेता हैं और मंत्री भी हैं. मीणा के यह शब्द अशोभनीय व असहनीय हैं. इन शब्दों को वापस लेना चाहिए.

पढ़ें : RBSE Board Exam 2023: परीक्षा के आवेदन में सुधार का मौका, 10 नवंबर तक निशुल्क बदलाव कर पाएंगे परीक्षार्थी

मंत्री परसादी लाल के बयान : दौसा के लालसोट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से की थी. उन्होंने कहा था कि भगवान राम ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की थी. उससे लंबी पदयात्रा राहुल गांधी करेंगे. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान राम की अयोध्या से श्रीलंका तक की गई बनवास यात्रा से की.

परसादी लाल ने कहा था कि राहुल गांधी की यह ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा है. भगवान राम ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की थी. उससे भी लंबी यात्रा राहुल गांधी करेंगे. उन्होंने आगे कहा था कि बीजेपी की तरफ से सांप्रदायिकता फैलाई जा रही है. इस वातावरण को सुधारने के लिए राहुल गांधी पैदल यात्रा कर रहे हैं.

भीलवाड़ा. भाजपा के पूर्व मंत्री व राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए परसादी लाल मीणा के बयान पर पलटवार किया. गुर्जर ने कहा कि यह परसादी लाल मीणा की ओछी मानसिकता का प्रतीक है. श्रीराम इस सृष्टि के भगवान हैं और भगवान श्रीराम की तुलना एक अदना सा व्यक्ति राहुल गांधी से करना गलत है. राहुल गांधी की (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) भगवान श्रीराम से बराबरी नहीं की जा सकती है.

लेकिन यह दुर्भाग्य है कि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जिनको शायद बोलने का ध्यान नहीं रहा. जो वो कह रहे हैं वह अशोभनिय है. भगवान श्रीराम तो घट-घट के वासी हैं. कालू लाल गुर्जर ने कहा कि मनुष्य के शरीर की आत्मा से राम शब्द निकलने के बाद शरीर नश्वर हो जाता है और आदमी भी जिंदा नहीं रहता. उस प्रभु की तुलना राहुल गांधी से करना (Parsadi Lal Meena Compared Rahul Gandhi With Rama) बहुत ही गलत है. राहुल गांधी की पदयात्रा स्वार्थ पूर्वक पदयात्रा है, जबकि भगवान श्रीराम की पदयात्रा परमार्थ की पदयात्रा थी.

क्या कहा कालू लाल गुर्जर ने...

पूर्व मंत्री ने कहा कि उस समय पृथ्वी पर राक्षसों का आतंक था, इसलिए भगवान श्रीराम ने पदयात्रा निकाली और उन राक्षसों का संहार किया था. परसादी लाल मीणा (BJP Targets Minister Parsadi Lal Meena) राजस्थान में वरिष्ठ राजनेता हैं और मंत्री भी हैं. मीणा के यह शब्द अशोभनीय व असहनीय हैं. इन शब्दों को वापस लेना चाहिए.

पढ़ें : RBSE Board Exam 2023: परीक्षा के आवेदन में सुधार का मौका, 10 नवंबर तक निशुल्क बदलाव कर पाएंगे परीक्षार्थी

मंत्री परसादी लाल के बयान : दौसा के लालसोट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से की थी. उन्होंने कहा था कि भगवान राम ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की थी. उससे लंबी पदयात्रा राहुल गांधी करेंगे. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान राम की अयोध्या से श्रीलंका तक की गई बनवास यात्रा से की.

परसादी लाल ने कहा था कि राहुल गांधी की यह ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा है. भगवान राम ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की थी. उससे भी लंबी यात्रा राहुल गांधी करेंगे. उन्होंने आगे कहा था कि बीजेपी की तरफ से सांप्रदायिकता फैलाई जा रही है. इस वातावरण को सुधारने के लिए राहुल गांधी पैदल यात्रा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.