भीलवाड़ा. नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें जिले में मनरेगा में कार्य करने वाली महिला मेट व महिला सखीयों को आत्मनिर्भरता के साथ ही महिला सशक्तिकरण के बारे में उद्बोधन दिया गया. कार्यक्रम में महिला नेताओं ने कहा कि दरिंदगी करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जिससे दरिंदे गलत काम करने की सोचे, तो रूह कांप उठे.
जिले की 14 पंचायत समितियों में से 700 महिला मेट व महिला सखियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. शाहपुरा पंचायत समिति की महिला प्रधान माया जाट ने मांग की है कि जो महिला के साथ दरिंदगी करता है, उनको कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, जिससे भविष्य में दूसरा व्यक्ति ऐसी दरिंदगी करने की मन में सोच भी ना सके और उनकी रूह कांप उठे. माया जाट ने कहा कि किसी महिला के साथ अत्याचार होता है, तो बिना डरे मुकाबला करना चाहिए और पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए.
पढ़ें: Sanitary Napkin Machine: महिला दिवस पर स्कूल और निगम में लगाए गई सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
हुरडा पंचायत समिति की प्रधान ज्योति प्रजापति ने कहा कि भीलवाड़ा जिला देश में पहला ऐसा जिला है, जहां मनरेगा कार्यस्थल पर महिला मेटों को नियोजित किया गया है. मनरेगा कार्यस्थल पर महिला मेट के नियोजन के बाद महिला के जीवन व समाज में महिला की भूमिका में भी परिवर्तन हुआ है. इससे आत्मनिर्भरता के साथ महिला सशक्त बनी है और रोजगार भी मिला है. महिला मेट ने कहा कि महिला मेट के नियोजन से महिलाओं को नेतृत्व करने का मौका मिला है.
पढ़ें: महिला दिवस पर दिखा अनूठा नजारा, SP को घोड़ी पर बिठाकर दिया सम्मान
महिलाओं को सिखाए आत्मविश्वास के गुर: इस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा व भीलवाड़ा शहर की कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने जिले की महिला सखी व मनरेगा में कार्यरत महिला मेटों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी महिला को डरने की जरूरत नहीं है. सरकार व प्रशासन हमेशा उनके साथ है. ऐसे में उनके साथ कोई अपमान या कोई घटना घटित करता है, तो वह डरे नहीं और आत्मविश्वास के साथ पुलिस का सहयोग ले. पुलिस महिलाओं के सहयोग करने के लिए तत्पर है.